मातृशक्ति सार्वजनिक जीवन में भाग लेते हुए अपनी सेवा देती है तो वह भारत माता व राष्ट्र के लिए एक शुभ संकेत हैं- रँजना साहू

255

नारी सह्दयाता की झलक दिखी विधायक की महिला कांग्रेस की अगवानी में ,सार्वजनिक जीवन में मातृशक्ति का आना है शुभसंकेत,समाज करे प्रोत्साहित-रँजना साहू

धमतरी | विधायक रंजना दीपेंद्र साहू द्वारा कांग्रेस के आह्वान पर उनकी महिला टीम जब उनके निवास पहुंची, किया गया स्वागत व सम्मान नारी शक्ति की एक अप्रतिम अपनत्व का उदाहरण दिखा। गौरतलब है कि पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि को केंद्र बिंदु बनाकर महिला कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के घर में दस्तक दे रही है,

इसी तारतम्य में पहुंची जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी शहर धमतरी सूर्यप्रभा चिट्टेयार, पार्षद लुकेश्वरी साहू, ब्लॉक अध्यक्ष वीना देवांगन, कनक शाह, शास्त्री सोनवानी, दिलेशवरी बया, अनिता देवांगन, गीता नेताम, अंशु सोनी, देवी सोनवानी सहित का विधायक श्रीमती साहू ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति का परिचय देते हुए सब की आरती उतारी रोली ,अक्षत तथा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत व सम्मान करते हुए कहा कि आज यदि घर से मातृशक्ति निकलकर सार्वजनिक जीवन में भाग लेते हुए अपनी सेवा देती है तो वह भारत माता व राष्ट्र के लिए एक शुभ संकेत हैं,

हम सब मिलकर महिला सशक्तिकरण को इतनी मजबूत बनाएंगे जो धमतरी जिला के लिए नारी संवेदना, महिला एकता, तथा सृजनात्मक कार्य को मूर्त रूप देते हुए सार्वजनिक सेवा में एक मिसाल हमारा जिला पेश करेगा ।उन्होंने उक्त अवसर पर सभी से आह्वान किया कि आओ हम सभी महिलाएं एक होकर अपने क्षेत्र की विकास की सहभागिता बन अपना योगदान देवें। वही जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सूर्यप्रभा चेट्टियार ने भी दलगत राजनीति में कार्यक्षेत्र को अपनी सीमाएं बताते हुए महिलाओं की एकता व उनके समस्याओं व आवाज को बुलंद करने के लिए वर्तमान समय में विचारधाराओं से ऊपर उठकर कार्य करते हुए नारी हित को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता बताया।