महानदी के दोनो पार छलका,राम नाम की रसधार – आनंद पवार

208

धमतरी | रामधुनी समिति ग्राम जवरगाँव एवं झिरिया द्वारा तीन दिवसीय अखण्ड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसके समापन समारोह में युवा नेता आनंद पवार विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए,कार्यक्रम के दौरान अचानक हुई बारिश ने थोड़ी अव्यवस्था पैदा की लेकिन ना तो दर्शकों में इसका कोई प्रभाव पड़ा और ना ही प्रस्तुति देने वाली मंडलियों पर सभी ग्रामवासियों के सहयोग और सूझबूझ से कार्यक्रम ने अपनी गति बनाए रखी।अंतिम प्रस्तुति देने आई मंडली का स्वागत युवा नेता आनंद पवार ने तिलक और माल्यार्पण करके किया ततपश्चात ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी,उन्होंने कहा कि पुण्यसलिला महानदी के तट पर गत 24 वर्षों से आयोजित होते आ रहे इस कार्यक्रम की गूंज उन्हें धमतरी तक सुनाई देती है और आज के दौर में जब भगवान राम के नाम और तस्वीरों को अलग-अलग डिजाइन और मुद्राओं में शेयर करना एक फैशन सा बन गया है उस समय आपका गाँव छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति का पालन करते हुए,भगवान राम के गुणों,आदर्शों और व्यक्तित्व से आज की युवा पीढ़ी को परिचित करवाने का जो कार्य लगातार करता आ रहा है उसके लिए आयोजन समिति और समस्त ग्रामवासी बधाई के पात्र है,मंच संचालन कर रहे से.नि.शिक्षक यशवंत साहू की प्रशंसा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ऐसा अनुशासित कार्यक्रम सम्पन्न कराने में एक शिक्षक की भूमिका बेहद अहम होती है।इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पंकज देवांगन,कांग्रेस आई टी सेल के तुषार जैस,आयोजन समिति के अध्यक्ष लीला राम साहू,ग्राम पटेल हिंछाराम साहू,पूर्व सरपंच साकेन्द्र निषाद,पूर्व उपसरपंच चन्द्रहास साहू,संतराम निषाद एवं पंच गणों ने भी अतिथि के रुप में मंच में अपनी उपस्थिति दी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कुंदनलाल साहू,नीलकंठ ध्रुव,हरिश्चंद्र साहू,मिलन साहू,दुजराम साहू,सियाराम साहू,कौशल साहू,गोपाल साहू,हेमंत साहू,दानीराम विश्वकर्मा, गणेश साहू,डोमन यादव,कौशल साहू,गोपाल साहू,राधव नेताम,दुर्जन सिंह ठाकुर,कीर्तन साहू,होमन सिंग ध्रुव, राजेन्द्र सिन्हा, जनकराम साहू, अंकालु निषाद, संतोष नागवंशी, रामरतन निषाद, जयलाल सिन्हा, लखन साहू, लतेलु राम साहू, विष्णु ध्रुव,सोनऊराम ध्रुव,संजय सिन्हा,महेन्द्र साहू,गेंदलाल साहू, मदन नेताम,दुलार साहू, कृपाराम साहू,नारायण साहू, गजाधर ध्रुव, मुलचंद सिन्हा,सुभाष साहू,व्यासनारायण ध्रुव, राजु निषाद, युगलकिशोर साहू,संतोष ध्रुव, संतोष साहू,कमलेश साहू,भुवन लाल साहू एवं समस्त ग्रामवासी जवरगाँव ने सहयोग दिया।
इसी तरह ग्राम झिरिया में कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम पार्षद दीपक सोनकर, श्री राम केले जी, रोहित सिन्हा, नेमीचंद सिन्हा, अनिल चंद्राकर, प्रभाकर खापर्डे जी, सरपंच मनराखन धुर, पुनीत चंद्राकर, युवराज ध्रुव सहित बड़ी संख्या मे राम रसिक श्रोतागण उपस्थित हुवे।