ब्रिटिश शासन काल से निर्मित भवन का हुआ जीर्णोद्धार संचालित होगी यातायात चौकी पुलिस कप्तान ने किया लोकार्पण

420

 लोकार्पण के दौरान किया गया पौधा रोपण रक्षित आरक्षी केंद्र में भी सलामी मंच का किया गया लोकार्पण

धमतरी | धमतरी शहर के हृदय स्थल गांधी मैदान के समीप ब्रिटिश शासन काल में निर्मित थाना सिटी कोतवाली भवन संचालित था। थाना सिटी कोतवाली को नया थाना भवन मिलने से वर्ष 2011 से उक्त भवन में यातायात शाखा का संचालन किया जा रहा था। चूंकि उक्त भवन अत्यधिक जर्जर हो गया था, जिसे पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) ने संज्ञान में लेकर उक्त भवन का जीर्णोद्धार करने निर्देशित किया गया। जर्जर हो चुके उक्त थाना भवन के जीर्णोद्धार हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर प्राक्कलन तैयार कर शासन से अनुरक्षण मद से 15.41 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराकर जीर्णोद्धार किया गया।

 पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू के आतिथ्य एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में उक्त भवन का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा परिसर में पौधा भी रोपित किया गया। उक्त भवन में यातायात चौकी संचालित होगी। इसी क्रम में रक्षित आरक्षी केंद्र धमतरी में तैयार किए गए सलामी मंच का भी पुलिस अधीक्षक महोदय ने लोकार्पण किया।

लोकार्पण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राइम/यातायात श्रीमती सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक श्री के देव राजू, यातायात प्रभारी श्री गगन बाजपेई, थाना कोतवाली प्रभारी श्री नवनीत पाटिल, अर्जुनी प्रभारी श्री उमेंद टंडन, रुद्री प्रभारी श्री विनय कुमार पम्मार, अजाक प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके, महिला सेल प्रभारी श्रीमती रीना कुजुर, साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम, स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला, सूबेदार रेवती वर्मा एवं यातायात के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।