बौद्धिक परिचर्चा रा से यों का ज्ञान का आधार है-डॉ गणेश साहू

106

एन एस एस छात्रों का सर्वांगीण विकास में सहायक भूमिका अदा करता है- डॉ. मंजूषा साहू

धमतरी । राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पेंडरवानी व नवागांव(कंडेल) में आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें खरतुली विद्यालय व कण्डेल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिदिन परियोजना कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद साहू व डाॅ मंजूषा साहू विद्यालय में स्वयंसेवकों को बताया कि एन एस एस क्या है, उद्देश्य, नियमित ,गतिविधि तथा प्री आर डी सी व राष्ट्रीय एकता शिविर तथा ए बी व सी प्रमाण पत्र के लाभ एवं प्राप्त करने के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तथा उत्कृष्ट स्वयंसेवकों के कार्य व फाइल बनाने संबंधी जानकारियां दी गई। तथा कण्डेल के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी चोवालाल धीवर को प्रतीक चिन्ह व बच्चों को देशी खेल रूमाल झपट्टा ,आप बोलो जितने खेल पर जीतने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया खरतुली के कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी ओमन सिन्हा की संगीत टीम में भजन गजल छत्तीसगढ़ी गीतों के माध्यम से मंत्रमुग्ध कर दिया।

एन एस एस का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम के विकास व छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए अति आवश्यक है ।डॉ. गणेश प्रसाद साहू व डॉ मंजूषा साहू को प्रतीक चिह्न व श्रीफल पेन देकर सम्मानित किया गया ।