स्वामी आत्मानन्द स्कूल में खेल महोत्सव प्रारम्भ। उत्कृष्ट शिक्षा के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करें छात्र-डॉ लक्ष्मी ध्रुव

98

धमतरी/नगरी। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट शिक्षा योजना के तहत संचालित शासकीय ऋषि श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल नगरी का वार्षिक कैलेंडर अनुरूप 30 दिसम्बर शुक्रवार को खेल मैदान में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक के मुख्य आतिथ्य में तथा श्री भानेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति की अध्यक्षता तथा श्री राम गोपाल साहू सांसद प्रतिनिधि माखन भरेवाँ विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान ,राजेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,जितेंद्र ध्रुव पार्षद ,श्रीमती सुनीता निर्मलकर पार्षद , श्रीमतीप्रियंका गिरी उपाध्यक्ष ,श्री भरत निर्मलकर एल्डरमैन के आतिथ्य में किया गया।खेल स्पर्धा महोत्सव में अतिथियों का स्वागत उद्बोधन पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर 100 मीटर दौड़प्रारंभ किया गया ।इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ ध्रुव ने कहा है कि जीवन मे शिक्षा के साथ-साथ खेल का होना बहुत जरूरी है स्वस्थ बनने के लिए खेल योग कसरत करना आवश्यक है।

स्वस्थ्य एवम सभ्य नागरिक से ही स्वस्थ्य समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है ।खेल महोत्सव में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस पी सिंह ने स्वागत भाषण दिया तथा प्राचार्य डी सी खत्री ने स्कूल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुमन गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता डोमार सिंह ध्रुव ने किया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेयी ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देशदिए ।खेलकूद स्पर्धा में हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम के सैकड़ों विद्यार्थियों ने क्रिकेट कबड्डी दौड़ सहित विभिन्न स्पर्धाओं में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किए ।इस अवसर पर आर के सोनी ए एल साव,, वासुदेव साहू ,राधेश्याम साहू एलके पटेल ,हिमांशु मसानी,लोचन साहू, राजकुमार कुंभकार ,धनेंद्र साहू चैन चौधरी आर बघेल सहित स्टाफ के सदस्य स्कूली बच्चे उपस्थित थेl