बाईपास मोड़ में तेज रफ्तार कार पलटी,चालक बैंक मैनेजर की मौत, पत्नी बेटी सहित चार घायल

20

धमतरी। श्यामतराई बाईपास मोड़ के पास तेज रफ्तार कर के पलटने से चालक बैंक मैनेजर की अस्पताल ले जाते तक मौत हो गई। कार में सवार मैनेजर की पत्नी बेटी वह दो अन्य स्टाफ को हल्की चोट आई है सुरक्षित हैं। घटना शुक्रवार मध्य रात्रि की है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सभी भिलाई से ओडीशा जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नेहरू नगर Axis bank के मैनेजर आकाश पटनायक अपनी फैमिली और स्टाफ के साथ ओडिशा जा रहे थे। श्यामतराई बाय पास मोड़ के पास कार क्र OD 02 CC 1695 अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई। जिसमे कार चालक के साथ उनकी बीवी जॉली पटनायक 30 वर्ष और उनकी छोटी बच्ची आशिमा पटनायक 3 वर्ष घायल हो गई। उनके 3 स्टाफ में से दो आशीष और बापून भी घायल हो गए। मौके पर धमतरी के युवक आयुष प्रधान ,विवेक पटेल, विनय निर्मलकर ,चेतन देवांगन, विकास दुबे, अमन वर्मा, यश सिंह , आकाश , रोहित चाय पीने के लिए पुरूर की ओर जा रहे थे। उन्होने देखा की बायपास मोड़ के पास लेडीज और बच्चो की चिल्लाने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो कार पलट गई थी। कुछ लोग उसमे दब गए थे उनको तुरंत गाड़ी को सीधा कर निकला गया। रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान,यातायात पेट्रोलिंग, पुरुर टीआई,हाईवे पेट्रोलिंग से संपर्क कर उनको तुरंत बठेना हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर ने आकाश पटनायक को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया। इस संबंध में डीएसपी यातायात मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि तेज रफ्तार ओडीशा पासिंग की गाड़ी दुर्ग रोड से रत्नाबांधा चौक की ओर आ रही थी। जो श्यामतराई की ओर मुड़ गई। वह किसी निरीक्षण में जेल की ओर चले गए तभी सूचना मिली की बाईपास मोड़ के पास कर पलट ग। इसके पहले तक उन्होंने उड़ीसा पासिंग गाड़ी को देखते हुए शंका के चलते हाईवे पोट्रोलिंग को भी भेज दिया था। मौके पर रुद्री, कोतवाली, अर्जुनी की टीम पहुंच गई थी। इसके पहले पुरूर पुलिस भी आ गई थी।कार को सीधा करने के बाद सभी को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि कार में तीन बोतल शराब मिली है। शायद चालक शराब के नशे में था गाड़ी बहुत तेज चल रही थी। मोड में जो एक बोर्ड लगा था उससे भी टकरा गया। गनीमत रही की बिजली खंबे से नहीं टकराई।