धमतरी में चमक रही है सड़के, भाजपा सरकार बनते ही रुका विकास कार्य पुनः प्रारंभ हुआ : विजय मोटवानी

15

विजय मोटवानी का पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलकर कहा कांग्रेस सरकार ने 5 साल में‌ डामरीकरण सड़क पर मुरूम मिट्टी डाली है

धमतरी | धमतरी शहर के मुख्य मार्ग श्यामतराई से संबलपुर तक पुनः मजबुती के साथ डामरीकरण कार्य किया गया है, जिससे सड़क चमचमाती हुई दिखाई दे रही है जिस पर पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष एवं आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की विष्णुदेव साय की सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किए और लोक निर्माण विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि रायपुर जगदलपुर मार्ग में धमतरी शहर मुख्य शहरों में शुमार है |

पिछले विगत 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार के दरमियान धमतरी की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुके थे, जिसमें रिपेयरिंग के नाम से कभी मुरूम कभी मिट्टी तो कभी गिट्टी सीमेंट डालकर गड्ढे भरे जाते थे जिसके कारण धमतरी शहर धुलों का शहर बन चुका था किंतु जैसे ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी धमतरी की सड़क चमचमाती हुई नजर आ रही है। धमतरी की शहर की सड़क के नवीनीकरण हो जाने से जहां दुर्घटनाओं में कमी आई है तो वही मुख्य मार्ग पर धूल दिखाई नहीं दे रहे हैं। मोटवानी ने आगे कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने अनगिनत घोटाले किए हैं, जिसका उजागर हो रहा है प्रदेश की मूलभूत सुविधाओं को छोड़कर अपनी जेब भरने का काम कांग्रेस की सरकार ने किए थे, किंतु अब भाजपा की सरकार बन गई है और पुनः रुका हुआ विकास कार्य तीव्र गति से प्रारंभ हो गया है छत्तीसगढ़ प्रदेश में जब-जब भाजपा की सरकार रही है सिर्फ विकास कार्य दिखाई दिया है।