बढते अपराध पर अंकुश लगाने भाजयुमो ने सौपा ज्ञापन

519

क्षेत्र की शांत फिजा पर खलल उत्पन्न कर रही है अपराधिक घटनाएं-विजय मोटवानी

धमतरी | पिछले एक माह से निरंतर हो रही अपराधिक घटनाओं जिसमें विशेष कर हत्या ,संघातिक अपराध, चोरी ,डकैती ,लूट को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी तथा महामंत्रीद्वय अविनाश दुबे एवं चेतन साहू ने चिंता व्यक्त किया है

क्योंकि उक्त घटना में किसी न किसी रूप में युवाओं की संलग्नता ज्यादा रही है और उन्हें अपराध करने के लिए अनेक प्रकार गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले मे बिक रही अवैध मादक पदार्थों व शराब सहित अनेक नशाली वस्तुओं के सेवन ने उत्तेजित किया है इसी पर अंकुश लगाने हेतु युवा मोर्चा के सदस्य पुलिस अधीक्षक राज भानु को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि बीते दिनों घटित कुरूद में शिक्षक दंपति तुलेश-सुमन चन्द्रांकर की गई नृशंस हत्या के अपराधियों को अविलंब पकड़कर पूरे क्षेत्र में जो दहशत वा आक्रोश माहौल है उसे नियंत्रित किया जावे ज्ञापन देने के पश्चात श्री मोटवानी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से अपराध के ग्राफ तेजी से क्षेत्र में बड़ा है जैसे दानीटोला मे पत्नी की नृशंस हत्या, बहिन व माँ पर लालबगीचा संघातिक हमला, विभिन्न वार्डों मे चोरी प्रमुख हैं, जिसके लिए पुलिस को सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों पर कठोरता पूर्ण व अविलंब कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे इन असामाजिक तथा अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण लगाया जा सकता है।


ज्ञापन सौपने वालो मे जय हिंदुजा श्वेता गजपाल क्रीतन मिनपाल कैलाश सोनकर पुष्कर यादव देवेश अग्रवाल गोविंद ढिल्लों कोमल सर्वा नितिन प्रजापती वीरू आकाश पांडेय साहू पंकज साहू रिकी गांवनी प्राची सोनी गायत्रि सोनी भागवत साहू सूरज शर्मा गोपाल साहू दौलत वाधवानी प्रतीक अमित साहू चिराग सुभाष प्रिंस विक्रम उपस्थित रहे तथा गिरफ्तारी की मांग करने वालो मे नगर निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा,जिला योजना समिति के सदस्य भानु चंन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,धनीराम सोनकर, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका राजीव सिन्हा, आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला साहू, उपाध्यक्ष तेजराम साहू,शिवदत्त उपाध्याय, अवनेद्र साहू, दयाराम साहू ,डिपेन्द्र साहू, शामिल है