पेंशनरों का अनुभव देश व समाज के लिए अनमोल

387

धमतरी | छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज तहसील शाखा नगरी द्वारा पेंशनर्स कार्यालय सिविल लाइन नगरी में पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधायक एवं मध्यक्षेत्र क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाक्टर श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने  कहा कि पेंशनर अनुभवी होते हैं| उनके अनुभव का लाभ समाज एवं देश के विकास के लिए उठाया जा सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों का मार्गदर्शन प्रभावी हो सकता है।  अध्यक्षता कर रहे पेंशनर समाज तहसील शाखा नगरी के अध्यक्ष एएल बनपेला ने पेंशनर दिवस की परिभाषा, उसकी संरचनाएं, उसकी मांग एवं स्वस्थ रहने के उपाय पर विस्तृत प्रकाश डाला।

विशेष अतिथि नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला ने पेंशनर्स के हितों के संवर्द्धन में सदैव तत्पर रहने की बात कही। विशेष अतिथि वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद जियाउद्दीन रिजवी व 91वर्षीय पेंशनर फुल सिंह सुर्यवंशी ने शुभकामनाएं प्रदान की |कार्यक्रम का संचालन सचिव बृजलाल सार्वा तथा आभार प्रदर्शन एस आर सिन्हा ने किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव पीआर चंद्रवंशी, केएस परिहार, केएस श्रीमाली, एलएस गजपाल, वीएस सुरेशा, जेपी नाग, आरपी तिवारी,विनोद तिवारी, एलएल नाग, प्रयाग चंद्र बिसेन,आरएन साहू ,आरडी साहू,अमर सिंह कश्यप, एलएन दीक्षीत, केएल सिन्हा, केबी देव, आरके गुप्ता,आर एस भंडारी, केआर साहू, अमृतलाल नाग, रूद्रप्रताप नाग, पितांबर कश्यप, आरके साहू ,सीआर चनाप, मंगीया राम चनाप, मोहन लाल साहू, मंजुलता शिंदे ,सुशीला गुप्ता, सुशीला सोनी, कुंती पटेल के अलावा पेंशनर बड़ी संख्या में उपस्थित थे|