दीवार लेखन कर भोथली में टीकाकरण हेतु जन जागरूकता

215

धमतरी| वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु भोथली विद्यालय के शिक्षकगण ग्राम में प्रेरणाप्रद नारा –“टीकाकरण कराना है कोरोना दूर भगाना है”

 


” नहीं किसी से हाथ मिलाएं; नमस्ते करके ही काम चलाएं ” इस प्रकार के अनेक नारों का लेखन दीवारों पर कर ग्राम के लोगों को जागरूक कर रहे हैं ।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता श्री नीलकंठ बनपेला श्री खूब लाल धरमगुड़ी श्री सत्य प्रकाश सिन्हा श्रीमती मंजूषा साहू व्याख्याता रोस्टर के अनुसार लगातार ग्राम वासियों से संपर्क कर टीकाकरण का वैक्सीन लगवाने हेतु मास्क लगाने, 2 गज दूरी बनाने तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने तथा टीकाकरण की भ्रांतियों को बता कर ,समझा कर दूर कर रहे हैं ।

दीवार लेखन, पोस्टर ,पांपलेट के द्वारा सभी नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है ।ग्राम पंचायत के सरपंच श्री घनश्याम साहू प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके ,श्री कुंदन सिंह ढालेन, श्री नंदकिशोर साहू प्रधान पाठक, श्री पवन कुमार साहू प्रधान पाठक तथा समस्त शिक्षक गण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन रोजगार सहायिका सभी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।तथा ग्रामवासी ऐसे प्रेरणाप्रद कार्यों से काफी उत्साहित हैं ।तथा स्वस्फूर्त टीकाकरण में सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।