त्यौहारी सीजन को देखते हुए यातायात की बेहतर व्यवस्था के लिए डीएसपी ने दिए सख्त निर्देश

104

उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा त्यौहारी सीजन में बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु यातायात अधिकारी / कर्मचारियों को दिया गया निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिये गए हैं डीएसपी. यातायात को सख्त निर्देश

धमतरी | प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा त्यौहारी सीजन को देखते हुए सुगम , सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात संचालन करने 30 अगस्त  को यातायात शाखा में पदस्थ अधिकारी / कर्मचारियों को निर्देश दिया गया की अभी त्यौहारी सीजन होने के कारण खरीदी बिक्री करने हेतु काफी संख्या में ग्रामीणजन शहर में आते है जिससे यातायात का दबाव बना रहता है , लोगो के द्वारा अपने वाहनो का सही पार्किग नही करने व रोड में बेतरतीब वाहन खड़ी कर देने से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे यातायात बाधित होती है जिससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है , इस कारण लगातार पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्थित करने , सुगम यातायात व्यवस्था हेतु नो पार्किंग में खड़ी वाहनो रॉग साईड़ चलने वाले , मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको , के विरूद्ध कार्यवाही करने , यातायात व्यवस्था ड्यूटी के दौरान कर्तव्य स्थल पर सजग होकर ड्यूटी करते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाने , चौक चौरा हों में आवागमन करने वालों से सरल व मृदु व्यवहार रखकर यातायात नियमों का पालन करवाने एवं बच्चों व निःशक्तजनों का सहयोग करते हुए ईमानदारीपूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करने निर्देशित किया गया ।

यातायात पुलिस आमजनों , ग्रामीणजनों एवं व्यवसायियों से अपील करती है , की शहर में खरीदी , बिक्री करने के दौरान अपने वाहन को नियत पार्किंग स्थल में ही पार्क करे , मार्ग में बने सफेद पट्टी के अंदर तरतीब से वाहन खड़ी करें , यातायात नियमों का पालन कर कार्यवाही से बचें , यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें ।