गरीबों को सशक्त बनाने में केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं धरातल पर कारगर- अभिषेक सिंह

286

ई-चिंतन के माध्यम से धमतरी भाजपा के जिला पदाधिकारियों को पूर्व सांसद ने दिया व्याख्यान

धमतरी। कोरोना महामारी से कोई भी अछूता नहीं रहा है। बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब और किसानों के लिए जिन योजनाओं को चालू किया, उसकी निरंतरता संकट की घड़ी में भी बनी हुई है, और जिसका लाभ उन्हें लगातार मिल रहा है। इन महत्वकांक्षी योजनाओं से घबराकर छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने हिस्से का योगदान न देकर योजनाओं को प्रभावित करने का कुप्रयास किया है। लेकिन जनता भली-भांति जानती है कि कथनी और करनी में कितना गहरा भेद कांग्रेस की सरकार रखती है। ई -चिंतन के माध्यम से धमतरी जिला के अपेक्षित पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेते हुए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने अपने व्याख्यान में बताया कि पिछले 70 सालों की तुलना में केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता के लिए जो कुछ कर दिखाया, वह असंभव ही था। लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति ने बता दिया कि सबका साथ, सबका विकास क्या होता है।

वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से रविवार कि सुबह 10:45 बजे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, धमतरी जिले के भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारियों से मुखातिब हुए और उन्होंने बताया कि किसानों के लिए बीमा योजना से लेकर जन धन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सहित सैकड़ों योजनाएं क्रियान्वित हैं, जिसका पूरा पूरा लाभ किसानों को मिल रहा है। इसी तरह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए मात्र 12 रु. के सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा योजना, जन धन योजना से जुड़कर किस तरह उन्हें सुरक्षा घेरा प्रदान की हुई है। महामारी के समय लगातार 3 महीनों तक प्रत्येक राशन कार्ड धारी को अनाज उपलब्ध कराना गरीबों की चिंता और उनके प्रति कटिबद्धता को स्पष्ट करता है। उज्जवला योजना के माध्यम से गांव और शहर की माता बहनों को बीमारी के कारण धुएं से निजात दिलाई गई, वहीं पर्यावरण संरक्षण का वैश्विक संकल्प को भी निभाया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता अभिषेक सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ही है जिसका एक रुपए दिल्ली से निकलता है तो उसका एक-एक पैसा अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी जैसी रुकावट से बाधित हुए उन्हें प्राप्त होता है। इस अवसर पर अभिषेक सिंह ने तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के उस वक्तव्य पर भी प्रकाश डाला जिसके माध्यम से श्री गांधी ने स्वीकार किया था कि दिल्ली से निकला 1रु. हितग्राही तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे में तब्दील हो जाता है। व्याख्यान देते हुए श्री सिंह ने केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं की जमीनी क्रियान्वयन को बताते हुए कहा कि देश को पहली बार मोदी सरकार के रूप में एक ऐसा हमनवा मिला है, जिसका राष्ट्रीय उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास सफलता के सोपान गढ़ रहा है। वर्चुअल मीटिंग में मुख्य रूप से जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, महामंत्री कविंद्र जैन प्रकाश सिंह बैस ,उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी कमल डागा, मोहन नाहटा ,कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश हिंदुजा, जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बीथिका विश्वास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीतेश गांधी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, जिला भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री रोहिताश मिश्रा, स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक शिवदत्त उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी तल्लीन पुरी गोस्वामी, डीपेंद्र साहू, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू , भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, आईटी सेल के जिला संयोजक कमलेश चंद्राकर, धमतरी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव, गौकरण साहू, बसंत गजेंद्र, श्रीमती श्यामा नरेश साहू ,सुनील निर्मलकर, श्रीमती सुशीला नाहर, उमाकांत कुंभकार, यशवंत सिंह, निलेश लुनिया, रवि दुबे, श्रीमती रेशमा शेख, प्रदीप कुमार जैन, प्रिंस जैन, राखी साहू, हेमंत साहू, हेमलता यादव ,होरी लाल साहू ,जागेंद्र साहू ,जागेश्वर साहू, मिश्री लाल पटेल ,डोमार साहू, दुर्गेश यादव, हरिशंकर सोनवानी, हेमंत बंजारे, आशीष शर्मा, अभिषेक शर्मा, अमित सोना, आनंद यादव, अनीश देवांगन, आराधना देवी समेत काफी संख्या में अपेक्षित जिला पदाधिकारी कनेक्टेड थे।