क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी एवं पूर्व खेल अधिकारी- कहा हार और जीत खेल का एक हिस्सा 

462

धमतरी| मॉर्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी द्वारा रात्रिकालिन टेनिस बॉल सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कॉलेज में किया गया है जिसमें 20 टीमो के बीच प्रथम चरण के मैच खत्म हो चुका है| क्वार्टर फाइनल मैच में 8 टीम को स्थान मिला, जिसमे साल्हेवारपारा, रामसागरपारा, नवागॉव-टेरेफिक हीटर, डाकबंगला, गोकुलपुर, पुलिस 11- ब्राम्हणपारा के मध्य क्वार्टर फाइनल का महामुकाबला खेल गया। इस बीच खिलाडियों का हौंसला बढ़ाने धमतरी प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी तिवारी मिश्रा एवम पूर्व खेल अधिकारी एआर थिटे पहुँचे।

इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी तिवारी ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है| खेल से हम अपने शरीर को चुस्त रख सकते है | क्रिकेट खेलने का मजा ही कुछ और है। मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने धमतरी में क्रिकेट को जीवित रखने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने एक पहल की है| इस मैदान में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है| एआर थिटे थिठे ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने शहर की प्रतिभा को सामने लाने के लिए एक अच्छा प्रयास किया है | क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है| हार और जीत खेल का एक हिस्सा है| उन्होंने कहा कि आज के दौर में क्रिकेट लोकप्रिय खेल हो गया है | खिलाड़ियों के लिए ऐसे आयोजन लगातार होते रहना चाहिए ताकि प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके| इस मौके पर धमतरी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी शरद रणसिंह, अजय बाबर, सतीशचंद्र त्रिपाठी, सकुश गुप्ता, इशक उस्मान, विनय यादव, इस्माइल सिद्धिकी, वकार उस्मान, संकेत गुप्ता, शुभास चंद्रकार, अकरम रज़ा उपस्थित थे|