
धमतरी l बारिश के इस मौसम में भी क्रिकेट प्रेमियों के जोश में कोई कमी नहीं! धमतरी के स्काई टर्फ, मैत्री विहार कॉलोनी में “बॉक्स ओपन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट – मॉनसून कप 2K25” का आयोजन 5 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 10 जुलाई तक चलेगा।
“अब बारिश में भी क्रिकेट का असली रोमांच” – इस स्लोगन के साथ शुरू हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन “यंग स्टार क्रिकेट क्लब” द्वारा किया गया है, जिसमें राज्य भर की विभिन्न टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि आकर्षक रखी गई है:
पहला पुरस्कार (Winner Cup): ₹31,000
दूसरा पुरस्कार (Runner Up Cup): ₹21,000
तीसरा पुरस्कार: ₹11,000
इसके साथ-साथ व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए भी विशेष पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं:
मैन ऑफ द सीरीज: ₹5000
मैन ऑफ द मैच फाइनल: ₹3000
मैन ऑफ द मैच सेमीफाइनल: ₹2000 + कप
बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन: ₹3000
✅ हर मैच में मैन ऑफ द मैच: ₹200 + मेडल
संरक्षक के रूप में पं. राजेश शर्मा जी इस आयोजन को समर्थन दे रहे हैं। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है, जिससे खेल का रोमांच और उत्साह दोनों बरकरार है l
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण
प्रकाश शर्मा, चंद्रकला पटेल,मेघराज ठाकुर,कविंद्र जैन, विजय साहू, प्राची सोनी, इनके अलावा मीडिया के साथी, एवं खेल प्रेमी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l