धमतरी में “चेतना” अभियान की शुरुआत: स्कूली बच्चों को नशा, जल संरक्षण और स्वच्छता पर किया जाएगा जागरूक

16

धमतरी। जिला कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की पहल पर धमतरी जिला प्रशासन द्वारा जन-जागरूकता अभियान “चेतना” की शुरुआत की गई है। इस अभिनव पहल के अंतर्गत जिले के हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में छात्रों को नशामुक्ति, जल संरक्षण, और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर जागरूक किया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, रैली, भाषण, निबंध प्रतियोगिता, और चित्रकला जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित की जाएगी।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा, “युवा पीढ़ी को जागरूक करना सामाजिक बदलाव की दिशा में एक ठोस कदम है। यदि बचपन से ही ध्यान, खेल और रचनात्मक कार्यों को महत्व दिया जाए तो नशा जैसी बुराइयों से उन्हें दूर रखा जा सकता है।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा बॉक्स क्रिकेट, म्यूजिक-आर्ट सेंटर, और आर्मी ट्रेनिंग गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

इसके साथ ही आने वाले दिनों में सामाजिक संस्थाओं को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा, जहां वे छात्रों को इन विषयों पर शिक्षित करेंगे। अभियान के साथ एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम भी जोड़ा गया है, जिसमें सभी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रमा श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल, समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती मनीषा पांडे, ब्रह्माकुमारी संस्था, गायत्री परिवार, योग एवं आर्मी ट्रेनिंग से जुड़े प्रशिक्षक तथा कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।