कैण्डल जलाकर एड्स से बचाव एवं उपाय की दी जानकारी  

213

धमतरी| राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शासकीय चिकित्सालय धमतरी में हर साल की तरह इस साल भी विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला एड्स नियंत्रण समिति जयप्रकाश मौर्य द्वारा दिए गए निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे के मार्गदर्शन में ’वैश्विक एकजुटता-साझा जिम्मेदारी’ की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान कैण्डल प्रज्जवलित कर एड्स नियंत्रण की जानकारी एवं एड्स से बचाव के बारे में प्रण किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ.एस.एम.एस.मूर्ति, नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति डाॅ.टी.आर.ध्रुव द्वारा उपस्थित जिला चिकित्सालय स्टाॅफ, जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज एवं उनके परिजनों को एड्स बीमारी से बचाव एवं उपाय की जानकारी से अवगत कराया गया।