कृषि कार्य में पंजीकृत दो ट्रैक्टर उपयोग व्यावसायिक कार्य में -परिवहन उड़नदस्ता द्वारा की गई कार्रवाई

365
परिवहन उड़नदस्ता द्वारा की गई कार्रवाई

धमतरी | जिले में परिवहन उड़नदस्ता द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि परिवहन उप निरीक्षक द्वारा सोमवार 09 फरवरी को तीन ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए 15 हजार रूपए का जुर्माना किया गया। इनमें से दो ट्रैक्टर कृषि कार्य में पंजीकृत थे,

जबकि उनका उपयोग व्यावसायिक कार्य में किया जा रहा था और एक ट्रॉली का टैक्स बकाया था। साथ ही एक ट्रक पर करीब 1.5 लाख का टैक्स बकाया था। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग में अभी OTS (One Time settlement) एकमुश्त निपटान योजना लागू है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है। जिले में अब तक 14 वाहन मालिकों ने लगभग 5.72 लाख रूपए का टैक्स OTS के तहत जमा किया है। बताया गया है कि टैक्स नहीं पटाने पर वाहन मालिकों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई (भू राजस्व से वसूली) की जाएगी।