कवि सुरेंद्र दुबे के खिलाफ सेन समाज ने की कार्यवाही की मांग कलेक्टर, एसपी को सौंपा ज्ञापन

319

धमतरी।छत्तीसगढ़ के हास्य कवि सुरेंद्र दुबे द्वारा यूट्यूब में सेन समाज के प्रति जाति गत सूचक छुटकूले पढ़ने से समाज के लोग नाराज हो गए हैं।उनके खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।इसी के तहत आज सर्व सेन समाज जिला धमतरी के पदाधिकारियों ने भी कलेक्टर एवँ एसपी को ज्ञापन सौंपा।


कवि सुरेंद्र दुबे का वीडियो वायरल होते ही उनके द्वारा सेन समाज के महिला पुरुष के प्रति की टिप्पणी से पूरे समाज में रोष व्याप्त हो गया है।मंगलवार को दुर्ग में उनके निवास के पास कवि दुबे का पुतला फूंका गया।साथ ही प्रांताध्यक्ष विनोद सेन के निर्देश पर सभी जिलों में ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।इसी के तहत बुधवार को सर्व सेन समाज जिला धमतरी के अध्यक्ष धनसिहं सेन के मार्गदर्शन में संरक्षक मोहित सेन ,खिलावन श्रीवास ,सचिव भगवानी राम सांडिल्य,प्रान्त प्रतिनिधि नारायण सेन,जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे ने जो नाई समाज के अपमानित करने तथा यू टयूब चैनल मे जो सेन समाज के महिलाओं प्रति घृणित शब्द का वाचन किया तथा समाज को नीचा दिखाने का प्रयास किया है उनके खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की गई है।