कलेक्टर ने की जलजीवन मिशन की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा

100

धमतरी | जलजीवन मिशन के तहत गठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 64वीं बैठक सुबह कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज योजना, सोलर आधारित योजना तथा समूह जलप्रदाय योजना की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अप्रारम्भ योजनाओं को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। बैठक में उन्होंने स्वीकृत योजनावार एवं कार्यवार प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही ठेकेदारों के कार्य और नामों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। उन्होंने कार्य में प्रगति नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस देने के निर्देश संबंधित कार्यपालन अभियंता को दिए।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आहूत बैठक में कलेक्टर ने कलेक्टर ने सभी जलप्रदाय योजनाओं की पूर्णता के प्रतिशत के आधार पर समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। इस दौरान योजनाओं की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता श्री शुक्ला ने बताया कि रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजनांतर्गत 260 के लक्ष्य के विरूद्ध 18 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 242 कार्य प्रगति पर हैं। इसी प्रकार सिंगल विलेज जलप्रदाय योजनांतर्गत 363 स्वीकृत कार्यों में से 02 ग्राम के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 221 कार्य प्रगति पर हैं तथा 66 योजनाओं के निविदा आमंत्रण का कार्य प्रक्रियाधीन है। सोलर आधारित जलप्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 80 में से 40 योजनाएं पूर्ण हैं और शेष 40 योजनाएं प्रगति पर हैं। इसी तरह समूह आधारित जलप्रदाय योजना के बारे में बताया कि 04 प्रस्तावित योजनाओं में से सांकरा समूह योजना और घठुला योजना का अनुमोदन सोर्स फाइंडिंग कमेटी के द्वारा किया जा चुका है जबकि रूद्री, बेलरगांव और मोहरेंगा समूह जलप्रदाय योजना शासन के समक्ष विचाराधीन है। कलेक्टर ने सभी कार्यों को शीघ्रता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।