आयुक्त विनय कुमार के निर्देशानुसार बठेना नहर सायफन नाला को किया गया साफ,जलभराव से मिलेगी राहत

119

बड़े नालों,खपरी तालाब,एकलव्य खेल परिसर का किया निरीक्षण

धमतरी | आयुक्त विनय कुमार की सक्रियता का परिणाम धीरे धीरे दिखने लगा है,गौरतलब है की कल मंगलवार को बरसते पानी के बीच स्वास्थ विभाग के कर्मचारी आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर कचरे फसे होने के कारण बंद बठेना नहर सायफन नाला को सफाई कर चालू करने में जुटे रहे और करीब 4 से 5 घंटे कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि बस्टैंड,रायपुर रोड, स्वस्तिक भोजनालय,बिजली ऑफिस, गोडपारा के तरफ का पानी नहर के एक तरह बने सायफन के करीब 10 फीट कुएं में जाकर नहर के नीचे से दूसरे तरफ घर्षण आकर्षण से नहर के दूसरे तरफ जाकर गुजरती कॉलोनी नाली में निकासी होता ,जो कचरे फसे होने के वजह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, कुछ वर्ष पूर्व में सायफन की सफाई करवाया गया था,उसके बाद नाले में धीरे धीरे कचरे जमा होने के कारण पानी निस्तरि की समस्या हो रही थी, जिसका कुछ दिन पूर्व आयुक्त विनय कुमार द्वारा सायफन को सफाई करने का निर्देश दिया गया था निर्देश के पालन में स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सायफन नाले को साफ करने में लगे हुए थे,परिणाम नहीं मिल रहा था इसी बीच कल मंगलवार को बरसते पानी में निगम अमला सफाई करने में जुटा रहा जिसमे सफलता पाया गया,जिसका बुधवार सुबह आयुक्त ने मौके पर निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी व सफाई कार्य में संलग्न कर्मचारियों की पीठ थपथपाई।

सायफन नाला क्या है
नहर प्रणाली में कहीं पर अगर नहर तल ऊँचा हो या सड़क तल या कोई प्राकृतिक नदी नाला नीचा हो तो वहाँ पर साइफ़न बनाया जाता है ।
इसमें दोनों तरफ़ एक एक कोठी (कुआ) सड़क के तल से नीचे तक बनाई जाती है और नहर का पानी प्रवाहित करने के लिये दोनों कोठियों को आपस में जोड़ा जाता है। सारा निर्माण जल रोधी रखा जाता है ताकि रिसाव न हो । नीचे वाली कोठी का निकास तल ऊपर वाली कोठी के निकास तल से इतना नीचा रखा जाता है जिससे इस पूरी प्रणाली की घर्षण हानि की भरपाई हो सके और जल प्रवाह निर्बाध रूप से होता रहे ।

रत्नाबंधा नाला, पिडी नाला, चटर्जी हॉस्पिटल के समीप नाला व खपरी तालाब का किया निरीक्षण
कुछ दिन लगातार बारिश की सूचना प्राप्त होने पर आयुक्त विनय कुमार ने शहर के प्रमुख नालों पर पैनी नजर रखते हुए सफाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।निर्देश के परिपालन में कल रिमझिम बारिश के चलते हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम बड़े नालों की सफाई में जुटी रही,जिसका परिणाम कल बारिश होने के बावजूद पूर्व किं तरह मुख्य मार्ग के नलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।
जिसका आयुक्त विनय कुमार सुबह करीब 6.30 बजे निगम अमले के साथ पीडी नाला,रत्नाबांधा नाला,चटर्जी हॉस्पिटल के पास नाला व खपरी तालाब की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण कर सफाई कार्य में ढिलाई ना करने कड़ाई से निर्देश दिया।

एकलव्य खेल परिसर का किया गया निरीक्षण
आयुक्त विनय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व एकलव्य खेल मैदान की सफाई वा पोटाई कार्य को जायजा लेते हुए ग्राउंड में पड़े मलबे को बारिश के वजह ग्राउंड में हुए कीचड़ में लेबल करने का निर्देश दिया साथ ही पूर्व में गैलरी एक व दो में शेड निर्माण का निर्देश दिया गया था जिसके पालन में गैलरी 1 में शेड निर्माण कार्य दो दिवस के अंदर पूर्ण होने की स्थिति में है।
बारिश होने की वजह से शेड लगाने में करेंट आजाने की संभावना रहती है जिसके कारण शेड लगाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा,जिसको संज्ञान में लेते हुए आयुक्त विनय कुमार ने सावधानी से कार्य करवाने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता एस आर सिन्हा,विजय मेहरा, राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाइट,उप अभियंता कमलेश ठाकुर,कामता नागेंद्र,लोमेश देवांगन उप राजस्व निरीक्षक हेमंत नेताम व मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा मौजूद थे।