आने वाली पीढ़ी के लिए हर व्यक्ति अवश्य लगाएं एक पेड़

279

धमतरी | धमतरी जन कल्याण सेवा समिति द्वारा नगर के नगर निगम रोड स्थित आमातालाब मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित नगर के रामसागर वार्ड के पार्षद श्रीमती श्यामा साहू ने कहा कि वर्तमान समय में वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से अनेक अवसरों पर लोगों के जीवन के संकट उत्पन्न होकर चुनौती पूर्ण समस्या के लिए सामना करना पड़ता था |

विशेषकर कोरोना काल के समय संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन के अभाव में अनेक लोगों ने दम तोड़ा वहीं जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने अपने बिटिया हिमांशी रजक के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया और कहा आज हम वृक्षारोपण कर रहे हैं आने वाले समय में व्यक्ति के जीवन को प्राणवायु के रुप में सिंचित करेगा और कोरोना काल के समय ऑक्सीजन की कसी को देखते हुए हर एक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए वहीं समिति के सदस्य श्रीमती सीमा चौबे सुनील कुमार साहू ने बताया कि यदि एक एक व्यक्ति एक एक वृक्षारोपण कि जिम्मेदारी अपने दिनचर्या में ले तो हमारे भारत देश से आने वाले समय में प्रदूषण के स्तर को कम कर सकता है और बताया कि हमारे संस्था द्वारा आज नीम का वृक्ष पीपल का वृक्ष एवं फलदार वृक्ष रोपण किया गया है जिसमें उपस्थित सदस्य गन हेमंत हिरवानी , सुनील कुमार साहू , श्रीमती पुष्पा कश्यप , हिमांशी रजक , मिट्टी साहू , सुनील साहू , श्रीमती सीमा चौबे , गुड्डा रजक , सूर्या साहू , हरिश चौबे , कृष्णा निर्मलकर , आयुष गोलछा , सेलू गाउली , वरुण रजक , मनोज कुमार जोगी , कृष्णा सोनकर , डी.के नेताम , राहुल गाउली , राजु सिलोलिया , बिनु रजक , नंदलाल जसवानी |