अपने घर के बाहर हाथों में तख्तियाँ लेकर भाजपाई करेंगे विरोध प्रदर्शन

249

धमतरी | छग में कोरोना के मामलों दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सरकार न तो संक्रमण को रोकने के कुछ उपाय कर रही है और न ही संक्रमित व्यक्तियों को उचित उपचार मिल पा रहा है। महामारी सरकार के नियंत्रण से बाहर जा चुकी है। प्रदेश में हर तरफ भय और निराशा का वातावरण है। स्वास्थ्य सुविधायें चरमरा गई हैं। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच तालमेल का अभाव है। सारी जिम्मेदारी कलेक्टर्स और प्रशासन को हस्तांतरित कर दी गयी है। मुख्यमंत्री पहले तो क्रिकेट मैच का आयोजन करा के महामारी को दावत देते हैं फिर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ अन्य प्रदेशों में चुनाव प्रचार में चले जाते हैं। इस अनियंत्रित एवं अराजक स्थिति को देखते हुये भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश भर में भाजपा के कार्यकर्ता अपने अपने घरों से हाथों में तख्तियाँ लेकर छग की भुपेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे। धमतरी जिले में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन किया जाना है।
जिला भाजपा अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि 24 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 5 बजे के मध्य भाजपा के जिले भर सभी प्रमुख पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता कोविड के नियमों का पालन करते हुये अपने अपने घरों में रहकर हाथों में संदेश की तख्तियाँ लिये सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे। इसके लिये जिले एवं मंडल के पदाधिकारियों मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सहित सभी जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गयी है। जिले में लगभग 1000 से अधिक स्थानों पर ये प्रदर्शन किया जायेगा। श्री पवार ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य प्रदर्शन के माध्यम से सोती हुई सरकार को जगाना है।