सिहावा चौक स्थित डागा धर्मशाला पर निगम ने लगाया अपने कब्जे का सूचना बोर्ड, अपने स्वामित्व की भूमि के गेट पर निगम ने लगाया अपना ताला

41

धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी ने सिहावा चौक स्थित डागा धर्मशाला पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कब्जा हटाया था और खंडहर भवन को निस्तेनाबूत कर दिया था और वहां सूचना बोर्ड लगाकर यह स्पष्ट किया कि उक्त भूमि नगर निगम की स्वामित्व संपत्ति है और अब यह निगम के कब्जे में है। निगम के अमले ने मौके पर पहुँचकर जर्जर हो चुके धर्मशाला को तोड़कर नगर पालिक निगम धमतरी की स्वामित्व की भूमि है का बोर्ड स्थापित किया और प्रवेश द्वार पर निगम में अपना ताला जड़ दिया है। नगर निगम की इस सख्त कार्यवाही को नगरवासियों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि शहर की अन्य सरकारी संपत्तियों से भी अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इस मौके पर निगम का अमला उपस्थित रहा।