भखारा |भखारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सिलौटी निवासी राजकुमार साहू ने अपने घर में लगे पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |
परिजनों की सूचना पर भखारा पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा पश्चात मर्ग कायम कर कुरुद में पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिजनों को सौंप दिया है |युवक ने किस कारण से फांसी लगाई है | कारण अज्ञात है |