शिविर में एनसीसी कैडेटों ने किया रक्तदान, लोगों को बताया रक्तदान का महत्व

314

धमतरी| 27 सी.टी. बटालियन, एन.सी.सी. रायपुर (छ.ग.) के निर्देशानुसार बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी की एन.सी.सी. इकाई व्दारा प्राचार्य डाॅ. श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं एन.सी.सी.केयर-टेकर दिनेश्वर सलाम के मार्गदर्शन तथा पैथालाॅजी एवं ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय धमतरी के सहयोग से महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।

कैडेटों ने रक्तदान कर जीवनदान देने हेतु कृत संकल्पित हुए एवं समाज के लोगों को रक्तदान के महत्व को बताकर स्वैच्छिक रक्तदान किए। शिविर में महाविद्यालय के एन.सी.सी. इकाई के 25 कैडेट्स एवं शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाॅफ डाॅ. देवाशीष हाजरा, क्रीड़ाधिकारी एवं  भूपेन्द्र साहू द्वारा रक्तदान किया गया।  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पैथालाॅजी एवं ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय, धमतरी के डाॅ. एन.एस. पाण्डे, डाॅ. हर्षा जिचकर, डाॅ. पूर्वी अग्रवाल, श्रीमती सहोद्री राठौर, स्टाॅफ नर्स,  गुरूशरण साहू, नेत्र सहायक अधिकारी, गणेश दुर्गा, श्री सोहन यारदा, कमलेश निर्मलकर, संजय मेडी, उमाकांत वैद्य,  भूषण सिन्हा एवं गीता राम एवं महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राकेश निषाद एवं पुन्नूलाल वाल्मिकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।