रामगोपालअग्रवाल (अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम) एवं सुश्री राजकुमारी दीवान (उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग) पद मिलने पर आतिशबाजी कर मनाई खुशियां

569

धमतरी | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न निगम आयोग मंडल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है जिसमें धमतरी जिला को विशेष प्रतिनिधित्व देते हुए रामगोपाल अग्रवाल (अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम) एवं सुश्री राजकुमारी दीवान (उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग) के पद पर मनोनीत किया गया है इससे जिले के समस्त कांग्रेसियों में बड़ी ही हर्ष है, इस खुशी के पल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मकई चौक धमतरी में एकत्रित होकर भव्य आतिशबाजी कर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई और उपस्थित कांग्रेसियों ने कहा के यह धमतरी नगर के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि जिले की कार्यकर्ता को निगम आयोग मंडल में महत्वपूर्ण स्थान मिला है इससे अब धमतरी

जिला की विकास की राह आसान होगी इस दौरान शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, मोहन लालवानी पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी, निशू चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, अनुराग मसीह सभापति नगर पालिक निगम धमतरी, नरेश जसूजा, योगेश लाल, अमरदीप साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर&ग्रामीण, आलोक जाधव, अशरफ रोकड़िया, देवेंद्र अजमानी, मंजीत छाबड़ा, देवेन्द्र जैन, अरुण चौधरी, राकेश दीवान, गोविंद साहू, परमानंद ऑडील, पवन लिखी, शिवओम बैगा नाग, सलीम तिगाला, ईस्वर देवांगन, तनवीर रज़ा, टेकाराम साहू, निखिलेश देवान, जितेन्द्र देवांगन, उदितनारायण साहू, रेहान विरानी, लखन पटेल, आशुतोष शर्मा, आकाश गोलछा, राजा देवांगन, तोमेश साहू , तरुण राय, संकेत गुप्ता, प्रवीण नामदेव, आदिल कुछावा, सूरज गहरवार, शंकर गवली, अम्बर चंद्राकर, गीतराम सिन्हा, विजेन्द्र रामटेके, संदीप ध्रुव, वसीम खिलची, आशीष बंगानी, आकाश यादव, राजू यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे |