
धमतरी | महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह एवं पार्षद कुम्हारपारा पहुंचे | सभी ने कुम्हारों को प्रोत्साहित करने मिट्टी के दीयों की खरीदारी की | इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश पांडेय, केंद्र कुमार पेंदरिया, अवैश हाशमी, कमलेश सोनकर, ज्योति वाल्मीकि, पार्षद दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, सूरज गहेरवाल, योगेश शर्मा, तोमन कंवर उपस्थित थे।