लोगों को ठंड से बचाने निगम अलाव की व्यवस्था करें : राजेंद्र शर्मा

280

धमतरी | शहर में इन दिनों ठंड के बढ़ने के साथ-साथ ठिठुरन भी लोगों को परेशान कर रही है  बीते कुछ दिनों से अलसुबह कोहरे भी घने होते जा रहे हैं  पूर्व वर्षों में नगर निगम ने शहर के सार्वजनिक विभिन्न स्थानों, चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की थी लेकिन अभी इसकी कोई  तैयारी नहीं दिख रही है |

उक्त बातें नगर निगम के पूर्व सभापति तथा वर्तमान पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कही है |  उन्होंने नगर निगम के  जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अधिकारी व कर्मचारियों से मांग की है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए अति शीघ्र बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल, मकई चौक, विंध्यवासिनी मंदिर चौक, भीड़ जुटने वाले विभिन्न सार्वजनिक जगह पर अलाव की व्यवस्था करें ताकि यहां आने जाने वाले जरूरतमंद तथा गरीब तबके के लोगों को कड़कड़ाती ठंड से मुक्ति मिल सके | गौरतलब है कि श्री शर्मा ने  अपने सभापति कार्यकाल में ठंड के मौसम में अलाव जलाने की व्यवस्था की थी | उन्होंने जरुरतमंदों को निगम के माध्यम से गर्म कपड़े भी वितरित किए थे।