मंत्री ताम्रध्वज साहू से अवैश हाशमी ने केनाल के चारों ओर रोड एवं शहर में अंडरग्राउंड नाली निर्माण की मांग रखी 

602

धमतरी | धमतरी प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू से नवागांव वार्ड के पार्षद  एवं  नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी ने मुलाकात कर कहा कि शहर के मुख्य मार्ग में दबाव को कम करने एवं शहर को आसपास के गांवों से जोड़ने रायपुर रोड में पावर हाउस के पास केनाल के चारों ओर कच्चे मार्ग में डामरीकरण किया जाय|

इससे एक तरफ नवागांव वार्ड गोल्डन रोड होते शांति कालोनी सिहावा रोड और ग्राम हरफ़तराई शंकरदाह डोड़की आना-जाना आसान होगा एवं दूसरी तरफ बठेना वार्ड एवं सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड के रहवासियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। वहीं गुजराती कालोनी वालों और चौथी तरफ ग्राम मुजगहन वालों का रास्ता सुगम बनाने केनाल के चारों ओर डामरीकरण करवाना अति आवश्यक है | शहर में पानी निकासी की समस्या और मच्छरों के प्रकोप से बचाने अंडर ग्राउंड नाली निर्माण करवाने की मांग को लेकर हाशमी ने  ज्ञापन सौंपा।