नगर पंचायत ने किया स्वच्छता दीदीयों का सम्मान

574

नगरी | नगर पंचायत नगरी के सभा हाल में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता दीदीयों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया| राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा प्रदत राशि से नगर पंचायत नगरी में कार्यरत महिला सफाई मित्रों को नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष आराधना शुक्ला व पार्षदों ने  साड़ी, जूता, ग्लब्स प्रदान किया| विभाग द्वारा दिए गए सम्मान को पाकर स्वच्छता दीदीयों के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई | सफाई मित्रों ने नागरिकों से नगर में सफाई व्यवस्था के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की | मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा, सभापति प्रकाश पुजारी, ललिता साहू, पार्षद टिकेश्वर ध्रुव, जितेंद्र ध्रुव, विनीता कोठारी, सुनीता निर्मलकर, पूनम, बलजीत छाबड़ा, अश्वनी निषाद, स्वच्छता दल प्रभारी संगीता साहू, लेखापाल, विनय शर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक कमल नारायण सिन्हा, नीलकंठ साहू, ईश्वरदास मानिकपुरी, नरेंद्र कुमार साहू व सफाई मित्र उपस्थित थे|