धमतरी इंटरप्राइजेज एचपी पेट्रोल पंप कूपन योजना का दसवां मेघा ड्रा 

605

धमतरी . धमतरी इंटरप्राइजेज एचपी पेट्रोल पंप कूपन  योजना का 10 वा ड्रा  एडवोकेट एवं आयकर सलाहकार बीएल जैन एवं कांग्रेस  के युवा नेता आनंद पवार द्वारा निकाला गया जिसमें ट्रक यूनियन, टीचर स्टूडेंट एवं स्टाफ ऑटो बस, प्रेस जगत, स्वास्थ्य एवं एडवोकेट के अलावा जनरल कूपन के विजेताओं को आकर्षक इनाम दिया गया लगभग 71 लोगों को इनाम दिया गया. इनाम  ड्रा पद्धति से निकाला गया निकाले गए ड्रा में  ट्रक यूनियन से अंकल गेराज के राजू पंजवानी को टीवी, शिक्षक अशोक देशमुख को एलईडी टीवी ,स्वास्थ्य एवं एडवोकेट से कृष्ण कुमार यादव को टीवी पुलिस विभाग से श्री सिन्हा  को टीवी, प्रेस जगत से दादू सिन्हा को एलईडी टीवी बस व ऑटो से शिवम रोडवेज से गोवर्धन सोनी को टीवी प्रथम पुरस्कार दिए गए इसके अलावा अन्य लोगों को इनाम के रूप में कुकर इंडक्शन वाटर बाटल सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए गए सभी विजेताओं को विधिवत फोन द्वारा सूचना देकर पेट्रोल पंप पर बुलाकर इनाम दिया गया इनाम पाकर विजेताओं ने कहा की यह एक अनूठी पहल है जो पूरे छत्तीसगढ़ में सिर्फ धमतरी के पेट्रोल पंप में ही लागू है, विजेताओं ने कहा की हम पेट्रोल पंप के संचालक को धन्यवाद देते हैं कि वे ग्राहकों के प्रति ईमानदारी के साथ अपने फायदे के साथ ही ग्राहकों का फायदा भी देखते हैं इस इनाम  वितरण के पश्चात पेट्रोल पंप के संचालक अब्दुल रहमान ने कहा कि हम शुरू से ही ग्राहकों की सेवा एवं उन्हें खुश और संतुष्ट रखने के प्रति संकल्पित हैं क्षेत्र के ग्राहक पेट्रोल व डीजल की खरीदी कर वर्षों से हमें सेवा का मौका दे रहे हैं इनामी कूपन योजना के जरिए हम उनका दिया हुआ प्यार उपहारों के रूप में लौटा रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि प्रति लीटर डीजल खरीदी में एक रुपए छूट की योजना सिर्फ हमारे ही पंप पर है और जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है एवं शहर के सभी वर्ग के लोग इसका लाभ उठा रहे हैं उम्मीद है ग्राहकों का प्यार हमें इसी तरह मिलता रहेगा और हम भी उपहार के रूप में उन्हें प्यार बांटते रहेंगे रविवार को निकाले निकाले गए मेघा ड्रा मे विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं स्वास्थ्य एवं एडवोकेट कृष्ण कुमार यादव टीवी हेमलाल ध्रुव इंडक्शन अजय नीचे इंडक्शन संगीता सूर्यवंशी इंडक्शन आशीष मसीही कुकर मेनू डेविड कुकर करिश्मा तुरिया शासकीय चिकित्सालय कुकर आशीष मसीह कुकर निधि दास कुकर अंकिता नेताम कुकर अनीशा कोसरिया ग्रीन टी वी लक्ष्मी कांत साहू एडवोकेट इंडक्शन दिनेश दुबे एडवोकेट इंडक्शन गणेश प्रसाद एडवोकेट कुकर अशोक कुमार सोलंकी कुकर शंकर दीवान एडवोकेट कुकर मुन्नाफ़ एडवोकेट कुकर विनोद राजपूत एडवोकेट कुकर टीचर स्टूडेंट स्टाफ अशोक देशमुख टीवी कुमारी नेहा उस्मान इंडक्शन कुमारी पूजा शर्मा इंडक्शन रेणु दीवान आयरन बबीता कश्यप आयरन मंजूषा साहू आयरन अर्चना मसीह आयरन प्रकाश सिंह वॉटर बॉटल श्रीमती आर तिर्की वॉटर बॉटल प्रेस जगत दादू राम टीवी, मो शाह मिक्सी ,ताल्लिनपुरी मिक्सी, कमलेश पांडेय इंडक्सन, राजेश रायचुरा इंडक्सन, फहीम भाई केंटर, जुनेद रिज़वी, केंटर, शैलेन्द्र नाग केंटर, अभिषेक पांडेय केंटर, रंजीत छाबड़ा केंटर, पुलिस विभाग श्री सिन्हा टीवी , राकेश मिश्रा ग्रीन कीवी, वीरेंद्र बैस ग्रीन कीवी, दिनेश चंदेल सैंडविच मेकर, धनेश देवांगन कुकर , राजकुमार कुकर, प्रशांत शुक्ला कुकर, जुनैद कुकर, डी आर साहू कुकर, धनेश देवांगन कुकर, राजकुमार कुकर, प्रशांत शुक्ला कुकर, पी एन ध्रुव कुकर, डोमेश साहू इंडक्सन