देवी-देवताओं के फोटो युक्त पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग

285

धमतरी | हिन्दू आस्था के प्रतीक देवी-देवताओं के फोटोयुक्त पटाखे बेचने पर रोक लगाने धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा | सौपें ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिवाली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। इस साल दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी।

त्योहार को देखते हुए शहर में दुकानें सजकर तैयार है| लक्ष्मी बम, कृष्णा बम जैसे पटाखे मार्केट में हैं |  इन पटाखों  के कव्हर पर देवी-देवताओं की फोटो  रहती है | इससे  हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाता है| धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने इन पटाखों  पर बैन लगाने की मांग की है | इस अवसर पर ब्लाक खंड संयोजक रिंकू पोषण सेन, नामदेव राय, आनंद स्वरूप, अविनाश दुबे, अमित सोना, दानु साहू, प्रतीक सोनी,  गोविन्द  मौजूद थे |