
Inधमतरी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस को तेज रफ्तार में ओवरटेक कर बार-बार खतरनाक तरीके से रोकने का प्रयास करता एक युवक नजर आया। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने त्वरित एवं सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
घटना का विवरण:
युवक द्वारा किए गए इस लापरवाह स्टंट से बस में सवार यात्रियों में भय और असुविधा की स्थिति उत्पन्न हुई। वायरल वीडियो में युवक बिना हेलमेट, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक से तेज रफ्तार में बस को बार-बार ओवरटेक करता नजर आ रहा था।
पुलिस कार्रवाई:
अर्जुनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान साहिब बेग, पिता रसीद बेग, उम्र 19 वर्ष, निवासी जालमपुर, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी के रूप में की। जांच में पाया गया कि आरोपी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वह बिना हेलमेट एवं बिना पंजीकृत नंबर की बाइक से खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था।
विधिक धाराओं के अंतर्गत की गई कार्यवाही:
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS):
- धारा 170: जनता में भय एवं असुविधा उत्पन्न करना
- धारा 126: लोक सुरक्षा हेतु रोकथामात्मक कार्रवाई
- धारा 135(3): आदेशों का उल्लंघन
मोटर यान अधिनियम (Motor Vehicle Act):
- धारा 3/181: बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना
- धारा 184: खतरनाक तरीके से वाहन चलाना
- धारा 194(घ): बिना हेलमेट वाहन चलाना
- धारा 50(2)/177: बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाहन चलाना
उक्त धाराओं के तहत आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक और चलानी कार्यवाही की गई है।
धमतरी पुलिस की अपील:
धमतरी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन व अन्य दस्तावेज साथ रखें तथा सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता, स्टंट, लापरवाही या नियम उल्लंघन की स्थिति में भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही की जाएगी।