ग्रामीणों को गाँव में ही मिलेगा रोजगार : रामगोपाल अग्रवाल, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

521

धमतरी (राजेश रायचुरा ) | राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम चेयरमैन पद पर नियुक्ति के बाद रामगोपाल अग्रवाल का मंगलवार को प्रथम धमतरी आगमन हुआ उनका जिला कांग्रेस कार्यलय के सामने फूलमाला और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया इसके पश्चात्  कांग्रेस भवन पहुचते तक पुरे रास्ते विभिन्न समुदाय एवं संगठनो ने स्वागत सत्कार किया |

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में अभिनंदन कार्यक्रम एवं सभा का आयोजन किया गया. जहां कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने  उनका स्वागत और सम्मान किया. रामगोपाल अग्रवाल ने इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. गोपाल राव पवार को याद करते हुए कहा कि मै उन्हीं की छत्रछाया में राजनीति की शुरूआत की है. कांग्रेस भवन उन्हीं की देन है. यहाँ भी कांग्रेस भवन नया रूप लेगा इसमें पार्टी के आम कार्यकर्ताओं का अंशदान लगेगा जिससे उन्हें हमेशा महसूस हो की इस भवन  के एक एक इट में हमारे खून पसीने की कमाई लगी है |

पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा में कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण का यह ईनाम रामगोपाल अग्रवाल को मिला है, जो कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पूरे जिलेवासियों के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे इस तरह का कोई भी काम न करें, जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो, क्योंकि पार्टी सर्वोपरि है, किसी को धक्का मारते हुए आगे बढ़ने की कोशिश न करें, वरिष्ठ लोगों का सम्मान करोगे तो आपको भी सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि रामगोपाल अग्रवाल के रूप में एक अच्छा नेता उन्हें मिले है, उनके प्रयास से धमतरी को बेहतर तरीके से विकास होगा.

खल्लारी विधायक एवं संगठन प्रभारी द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि आज खुशी का अवसर आया है, प्रदेश में सुन्दर राजीव भवन बनाने में वरिष्ठ नेता रामगोपाल अग्रवाल की भूमिका रही है, जिन्हें चेयरमेन पद पर और नई जिम्मेदारी मिली है श्री यादव ने कहा कि समय का सदुपयोग करने और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प सभी कार्यकर्ताओं को लेना है. सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रामगोपाल अग्रवाल हमेशा से उनके मार्गदर्शक रहे है, उन्होंने युवा पीढ़ी को भी राजनीति के गुर सिखाये है, उनके नान  चेयरमैन बनने से धमतरी जिले में तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे |

कार्यक्रम का संचालन महापौर विजय देवांगन ने किया, आभार प्रदर्शन नरेश जसूजा ने किया. इस अवसर पर पूर्व  मंत्री माधव सिंह ध्रुव, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, लेखराम साहू, अंबिका मरकाम, चंद्रहास साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, पंकज महावर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, भोलाराम साहू, बिरेश ठाकुर, निगम सभापति अनुरागमसीह, आनंद पवार, नीलम चंद्राकर, सूर्यप्रभा चेटियार, हरपाल गरेवाल, सूर्याराव पवार, सलीम रोकड़िया, शशि गौर,भरत नाहर, विजय गोलछा, प्रदीप लोढा, विक्रांत शर्मा, दिलावर रोकड़िया, अशरफ रोकड़िया, योगेश लाल, आलोक जाधव, रविंद्र छाबड़ा, आदिल कुछावा, देवेन्द्र आजमानी, संदीप वर्मा, नम्रता मालापवार, मनीषा साहू, विनोद जैन, देवेन्द्र जैन, राजेश ठाकुर, गुड्डा पेंदरिया, कमलेश सोनकर, सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर, आवेश हाशमी, राजेश पांडे, चोवाराम वर्मा, ममता शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.