गुप्ता हॉस्पिटल ने किया  धमतरी  मैराथन का ऐतिहासिक आयोजन 

852

दिनांक 16 फरवरी को धमतरी की यादगार सुबह रही । गुप्ता फर्टिलिटी एन्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा प्रायोजित रन फॉर हेल्थ धमतरी मैराथन में 3048 लोगों ने ऑन लाइन पंजीयन करवा कर धमतरी के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
मैराथन हेतु धमतरी के अलावा दूर वनांचलों से भी धावक इस मैराथन का हिस्सा बनने सुबह 4 बजे से एकलव्य खेल परिसर में इकट्ठे होने लगे थे ।
10 किलोमीटर की दौड़ ठीक 6:30 बजे मेडम……..ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की। ततपश्चात 5किलोमीटर की मैराथन 7:00बजे शुरू की गई।


धावकों ने एकलव्य परिसर से दौड़ प्रारम्भ की एवम रास्ते मे जगह जगह हाइड्रेशन प्वांइट बनाये गए थे जहां उन्हें एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध कराई गई।
उनका हौसला बढ़ाने के लिए शहर की प्रमुख स्कूल सर्वोदय स्कुल,देलही पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स द्वारा पूरे स्कूल स्टाफ के साथ लाइव बैंड बजाकर एव मोटिवेशनल सॉंग से सभी धावकों का उत्साह वर्धन किया।
जिला प्रशासन द्वारा सुपोषित धमतरी कार्यक्रम के अंतर्गत सुपोषण के लिए जागरूक किया ।


आयोजकों द्वारा 1000 धावकों को मैराथन टी शर्ट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित की।
दौड़ कम्प्लीट करने वाले पहले 1500 धावकों को फिनिशर मेडल देकर एवम रिफ्रेशमेंट पैकेट देकर सम्मानित किया।


दौड़ प्राम्भ होने के पूर्व 5:30से 6:15 तक कमल वर्लियानी(जुम्बा ट्रेनर) द्वारा अपनी टीम के साथ सभी को म्यूजिक जुम्बा के साथ वार्म अप कराया गया।
एवम दौड़ के अंत मे धमतरी रनर्स ग्रुप के रनर शुभम अग्रवाल द्वारा पोस्ट रन स्ट्रेचिंग कराई गई।
साथ ही 25 धावकों को लक्की ड्रा के माध्यम से गिफ्ट दिया गया। जिसमें स्वास्थ्य से सम्बंधित इलेक्ट्रानिक गेजेट्स दिए गए एवम श प्रायोजक फिट लाइफ फिटनेस क्लब द्वारा गिफ्ट के रूप में 1 महीने की फ्री मेम्बरशिप प्रदान की गई।
माननीय कलेक्टर महोदय श्री रजत बंसल द्वारा पूरे कार्यक्रम की तैयारी में बहुत सहयोग रहा।
प्रशासनिक कार्य से वे दिल्ली प्रवास पर थे। इसलिए प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नही हो सके। फिर भी आयोजन की पूरी जानकारी एव व्यवस्था की बागडोर सम्भाले हुए थे।
आयोजन को सफल बनाने में नगर निगम धमतरी का अनुकरणीय सहयोग प्राप्त हुआ। मंच से सभी सफाई मित्रों के लिए तालियां बजाकर उनका धन्यवाद किया गया।
इस पूरे आयोजन में वैसे तो सभी लोगो ने अपना सहयोग दिया। परन्तु
गुप्ता हॉस्पिटल के डॉ विवेक तिग्गा को उनकी लगन एवम ईमानदारी से की गई मेहनत के लिए आयोजक मण्डल , वॉलेंटियर्स ने विशेष धन्यवाद दिया।
मंच संचालन मनीष मित्तल( होटल मित्तल रेसीडेंसी ) एवम अमित जायसवाल द्वारा किया गया।
गुप्ता हॉस्पिटल के संचालक डा सुमित गुप्ता द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया विशेष रूप से उन्होंने सर्व प्रथम मीडिया जगत का धन्यवाद किया क्योंकि मीडिया के माध्यम से ही इस आयोजन का प्रचार प्रसार हो पाया और इतनी अधिक संख्या में लोग जुट सके।
गुप्ता हॉस्पिटल द्वारा आयोजित धमतरी मराथोन रन फ़ोर हेल्थ का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। धमतरी की हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर संस्थान गुप्ता हॉस्पिटल की सोच है, प्रिवेन्शन इस बेटर क्युर जो लोगों को स्वस्थ होने के लिए प्रेरित करता है आज जो बुरे खानपान से लाइफ़ स्टाइल बीमारियाँ हो रही है बीपी शुगर एवं अधिकांश बीमारी मोटापे व तनाव की वजह से ही हो रही है ।
एक्सर्सायज़ व दौड़ने से शरीर व दिमाग़ तंदुरुस्त रहता है ।
इस हेल्थ कार्निवल में धावकों को मोटिवेट करने के लिए चार जगह ढोली का इंतज़ाम था तीन स्कूल बैंड थे सेंटज़ेवीयेर्स, डिपीऐस व सर्वोदय स्कूल के जेसीआइ द्वारा पेय व कई हायड्रेशन पॉंट्स थे ।
धावक धमतरी मराथोन में भाग लेने सुक्मा कोंटा कालाहांडी पख़ंजूर दुर्ग राजनांदगाँव सिहावा नगरी बालोद बीजापुर कुरूद व रायपुर से आए डाक्टर राहुल धुप्पर व पूजा धुप्पड सिया सीद अमेरिका से आए जीवन गुप्ता मीना गुप्ता ने भी दौड़ लग़ाई ।

धमतरी वसियों का जोश भी क़ाबिले तारीफ़ जिसे देखकर आयोजकों ने अगले वर्ष हाफ़ मराथोन एक्कीस किलॉमेटर प्राइज़ मनी व टाइमिंग चिप के साथ कराने की घोषणा की ।
धमतरी कलेक्टर श्री रजत बंसल व प्रशासनिक सहयोग इस आयोजन के शुरुआत से अंत तक भरपूर मिला वे प्रत्यक्ष रूप से ना सही पर वे दिल से आयोजन से जुड़े रहे व दिल्ली मीटिंग से मेसिज द्वारा कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएँ प्रेषित की । निगम कोम्मिसनेर श्री आशीष टिकारिय ने पूरे निगम के साथ साथ दिया ऐसपी श्री डी पी राजभानु ऐड ऐसपी श्रीमती मनीषा ठाकुर राउटे ने सभी का मंच से उत्साह वर्धन किया व आयोजन की भिरी भूरी प्रशंसा की ।सतीश त्रिपाठी व ट्रैफ़िक टी आइ श्रीमती रामटेके रिलायंस नर्सिंग स्टाफ़ का सहयोग सराहनिये रहा।
गुप्ता हॉस्पिटल से मुख्यतः डाक्टर विवेक तिग्गा का सहयोग सराहनीय रहा जिन्होंने शुरुआत से अंत तक पूरी प्लानिंग व एक्सेक्यूशन में वन मन आर्मी की तरह काम किए ।धमतरी मराथोन के वालंटीर्ज़ अमित जायसवाल मनीष मित्तल अजय गोयल सलाज अग्रवाल हेतल संघवी मनीष चंद्राकर नितिन राठौड़ अजित खंडेलवाल सचिन खंडेलवाल ऋषि लूनावात रितेश जैन संजीव वाहिले रवि दोसांज ने हॉस्पिटल स्टाफ़ महेंद्र साहू मदन यदु झमेंद्रा व पूरी टीम ने अथक महनत की ।फ़िटलाइफ़ जिम के संस्थापक सतेन्द्र शर्मा अजय शर्मा ट्रेनर अभिषेक नवीन रजत मनीष शक्ति व मेम्बर्ज़ ततपश्चात जिला प्रशासन, महिला विकास विभाग,धनहा धमतरी नगर निगम, सर्वोदय स्कूल, देलही पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल , धमतरी सायकल ग्रुप, धमतरी रनर्स एव जे सी आई क्लब धमतरी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सह प्रायोजक फिट लाईफ फिटनेस क्लब, प्रखर समाचार,आई सी आई सी आई बैंक, होटल मित्तल रेसिडेंसी, पेंट हाउस रायपुर, बालाजी गैस (डीलर एच पी गैस धमतरी) के सभी उपस्थित लोगों को मंच में सम्मानित किया गया। एव अंत में अगले साल धमतरी में हाफ मैराथन प्राइज मनी के साथ करने की घोषणा की एव पुनः सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।