कुरूद में “फ़्रीडम ” की चौथी शाखा का शुभारम्भ भानु चंद्राकर ने किया, कहा- क्षेत्र के युवा देश सेवा के लिए आगे आयें

286

कुरूद | कुरूद के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में  “फ़्रीडम ” की चौथी  शाखा का सोमवार को शुभारम्भ हुआ| ज्ञात हो कि गोकुलपुर धमतरी के भूतपूर्व सैनिक लोकेश साहू सेना में रिटायरमेंट के बाद युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से फ्रीडम संस्था का गठन किया |उन्होंने इस संस्था के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग देकर देश सेवा के  लिए प्रेरित किया |

सबसे पहले रुद्री महानदी के किनारे उन्होंने युवाओं को ट्रेनिंग देना शुरू किया| ट्रेनिंग का लाभ लेने के लिए लड़के-लडकियां दूर-दूर से आते थे जिससे उन्हें समय और आर्थिक नुकसान होता था| इसे देखते हुए ग्राम पोटीयाडीह उसके बाद भखारा और अब कुरूद में ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया| सोमवार को ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ जिला योजना समिति के सदस्य व नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद भानु चंद्राकर ने किया| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिटायर्ड फौजी लोकेश साहू देश प्रेम के जज्बे को लेकर जिले में चार जगह नि: शुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं | यह देश के प्रति उनके समर्पण, त्याग और सेवा को दर्शा रहा है| उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि इस ट्रेनिंग सेंटर का लाभ उठाकर वह अपने परिवार, राज्य, देश का नाम रोशन करें |उन्होंने कहा कि जिस युवक का देश सेवा के लिए चयन होगा, उनका विशेष सम्मान उनकी संस्था वन्देमातरम द्वारा किया जायेगा |

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विकास की राह पर अग्रसर है| विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयास से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है | यहाँ के खिलाडियों के लिए सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम है | उन्होंने पूर्व सैनिक लोकेश साहू सहित युवा साथियों और सभी ट्रेनरों का अभिनंदन करते हुए कहा कि कुरूद के लिए गौरव का क्षण है कि यहाँ देश प्रेम के जज़्बे को लेकर नि: शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है| उन्होंने अपनी संस्था की ओर से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया |