करेली छोटी में बाजार चबूतरा का भूमिपूजन 

793

मगरलोड। आदर्श ग्राम पंचायत करेली छोटी में 25 लाख लागत राशि का बाजार चबूतरा का भूमिपूजन मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष आदिवासी विकास प्राधिकरण व सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव  ने किया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश साहू,पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर , जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू, जनपद सदस्य दीपा साहू, डॉ गिरीश साहू, सरपंच आरती खोज नागरची, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनंजय, लीला राम साहू,डीहू राम साहू, बिसहत साहू, चन्द्रहास साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सोनी, मीडिया संयोजक हरीश साहू, डाकवर साहू ,नारद साहू,बालगोविंद साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे |