जलमग्न बस्तियों का भ्रमण कर समस्या दूर करने के दिए निर्देश
धमतरी | विधायक रंजना साहू रविवार को कमरछठ के अवसर पर उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अ र्चना कर अपने बच्चों की सुख -समृद्धि और दीर्घायु की कामना के साथ साथ समस्त क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने कमर छठ का व्रत रखते हुए भी अपने कर्तव्य जनता के प्रति निभाते हुए भारी बारिश से तरबतर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की जलमग्न बस्तियों का नियमित रूप से संपर्क कर हाल-चाल जाना | उनकी समस्या भी सुनी |शहर के विभिन्न वार्डों में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा , वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम सहित अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ निकलकर समस्याओं से रूबरू होते हुए नगर निगम तथा प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को त्वरित रूप से राहत प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए |