आर एस लिमिटेड घड़ी डिटर्जेंट पाउडर द्वारा मास्क वितरण

430

धमतरी | धमतरी शहर में घड़ी डिटर्जेंट आर एस लिमिटेड द्वारा ” बचाव में ही समझदारी हैं” अन्तर्गत किराना व्यापारियों को करोना से बचाव हेतु मास्क वितरित किया गया |

कंपनी प्रतिनिधि की संजय फलपादक, मीम लहरे, क्षेत्रिय वितरक कोठारी एजेन्सी के कमलेश कोठारी की  सहभागिता रही घड़ी कंपनी द्वारा लगातार करोना से बचाव के हेतु मास्क वितरण कार्य जारी है | कम्पनी द्वारा प्रत्येक पैक में मास्क बनाकर संदेश दिया जा रहा है अभी मास्क जरुरी है बचाव में ही समझदारी है |