
परिजनों से कुशलक्षेम पूछकर प्रगट की संवेदना
धमतरी | पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं नगरी अनुभाग के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर शहीद जवानों के परिजनों से सौजन्य मुलाकात की। पुलिस कप्तान ने शहीद जवानों के परिजनों से कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें शाल, श्रीफल एवं मिठाइयां भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनसे चर्चा कर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे उन्हें अथवा थाना व एसडीओपी को अवगत कराने पर उनकी समस्या का त्वरित यथोचित निराकरण किया जाएगा। साथ ही नगरी में शहीद जवानों के शहीद स्मारक प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीदों के परिजनों को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री नीतिश ठाकुर व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी ने धमतरी में निवासरत शहीद वीर जवानों के परिजन से उनके निवास में जाकर मुलाकात की एवं उन्हें शाल, श्रीफल भेंट किया। कुरूद अनुभाग अंतर्गत निवासरत शहीद जवानों के परिजनों से उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य ने मुलाकात करो उनका हालचाल जानकर सम्मानित किया।
थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल, रुद्री श्री युगल किशोर नाग, नक्सल सेल प्रभारी निरीक्षक श्री गगन बाजपेई व अन्य थाना प्रभारी भी अपने क्षेत्र में निवासरत शहीद वीर जवानों के परिजनों से मिलकर उन्हें शॉल, श्रीफल एवं मिठाई भेंटकर सम्मानित किया गया है।