ब्लर्ड फ्लू से चितिंत विधायक ने पशु चिकित्सा विभाग को लिखी सावधानी बरतने पत्र

310

धमतरी । प्रदेश में पक्षियों में होने वाली संक्रामक बीमारी बर्ल्ड फ्लू के दस्तक देने से चिंता ग्रस्त संबंधित लोगों ने विधायक श्रीमती रँजना साहू को अवगत कराने पर वे पशु चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों, कर्मचारियों को पत्र लिखकर आगाह किया है कि विशेषकर हमारे क्षेत्र में इस प्रकार की संक्रमण बीमारी का फैलाव ना हो और न हीं पोल्ट्री व्यवसायियों को किसी प्रकार की आर्थिक क्षति का सामना करना पड़े। इसके लिए गंभीरता पूर्वक सावधानी और सतर्कता के सभी उपाय समूचित सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से किया जाए, क्योंकि पहले ही कोविड-19 की मार से व्यापारी परेशान एवं त्रस्त है, होली के पूर्व झूठी अफवाह फैलने से व्यवसायियों का आर्थिक कमर तोड़ सकती है, इसलिए जिम्मेदार चिकित्सक वास्तविकता से आम जनता को अवगत कराएं। गौरतलब है कि बीते दिनों पक्षियों के गिर कर मरने की खबर सुर्खियों में रही जिससे आम लोगों में दहशत व्याप्त है।