धमतरी| किसी भी क्षेत्र के विकास की परिकल्पना वहां की बुनियादी सुविधाओं सड़क, बिजली पानी के विस्तार से की जाती है | शहर का अंबेडकर वार्ड की बसाहट नवोदित है | पार्षद राजेंद्र शर्मा ने गंभीरता के साथ सकारात्मक पहल करते हुए स्थानीय वार्ड की सेन गली सहित अन्य क्षेत्रों में लगभग 30 नए खम्भा विद्युतीकरण के साथ व्यवस्थित रूप से सभी खंभों में स्ट्रीट लाइट लगाकर एक लंबे समय से अंधेरों का दंश झेल रहे वार्डवासियों को रोशनी कराकर निजात दिलाई| गौरतलब है कि उक्त कार्य के लिए विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू काफी प्रयासरत रही | निगम प्रशासन ने भी समस्या की गंभीरता को समझते हुए विद्युत विभाग की डिमांड पर लगभग साढे चार लाख रूपये की राशि अविलंब जमा करते हुए कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक पहल की |
ज्ञात हो कि लॉकडाउन की पीरियड में ही यह कार्य संपन्न होने से तथा विधायक द्वारा इसका शुभारंभ किए जाने की वार्डवासियों की मांग पर पहुंची श्रीमती रँजना साहू ने एक अभिनव पहल करते हुए कहा कि इस विषम एवं विपरीत परिस्थिति में राज्य, राष्ट्र व समाज को अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले कोरोना वारियर ही समाज में हम सबके लिए वास्तविक सम्मान के हकदार हैं | ऐसे समय में विद्युत विभाग के सारे कर्मचारी बधाई के पात्र हैं और इसका शुभारंभ उन्हीं के हाथों करते हुए समाज को समर्पित करने से वास्तविक सम्मान की परिपूर्ति होगी| पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सब मिलकर वार्ड के त्वरित विकास के लिए नेक नीति लेकर आगे बढ़ेंगे तो वार्ड को समस्या से रहित करने के लिए कोई नहीं रोक सकता |इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू एवं वार्ड वासियों ने शहर के ख्यातिनाम चिकित्सक स्व. डाँः ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हुए उनके नर्सिंग होम के पीछे वाले रास्ते पर पहुंचने के लिए सीसी रोड हेतु विधायक निधि से जारी किए ₹500000 की राशि से अविलम्ब सड़क निर्माण हेतु संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को तुरंत दूरभाष से निर्देशित किया। सभी ने कोरोना से पीडित अधिकारी, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के शीध्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की | पार्षद प्रतिनिधि मुकेश शर्मा, प्रवक्ता कुलेश सोनी ने भी वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि वह हमेशा यहां की बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ जुटे रहेंगे।इस अवसर पर अशोक नेताम, समीर जयसवाल, विपिन पंजिया, सुदेश साहू , गणेश गुप्ता, रमेश निर्मलकर, अशोक साहू ,उत्तम साहू, सतीश रजक,अरमान खान,अजय नेताम उपस्थित थे ।