
धमतरी | युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे जी के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक सहायक प्राध्यापक निरंजन कुमार तथा कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक सुश्री आकांक्षा मरकाम के मार्गदर्शन में रासयो की इकाई 1 व 2 का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत मथुराडीह में शुरू हुआ है, जो 11 नवंबर तक चलेगी। शिविर का मुख्य थीम डिजिटल साक्षरता एवं यूथ फार माय भारत रखा गया है जिसके तहत शिविर की 7 दिनों तक विविध गतिविधियां संचालित होगी। इन सात दिनों में दिनांक 6/11/24 को यातायात जागरूकता, सॉफ्ट जीवन शैली एवं नशा मुक्ति पर दिनांक 7/10/24 को मानसिक स्वास्थ्य पर डॉ यश कुमार साहू और डॉ प्रीति ( जिला अस्पताल धमतरी), विधिक जागरूकता पर लीगल एंड क्लीनिक इकाई विधि विभाग बीसीएस पीजी कॉलेज धमतरी, दिनांक 8/10/24 को कृषि जागरूकता फत्तेलाल पटेल( डीपीटी आत्मा योजना जिला धमतरी) तथा दिनांक 9/10/24 गांधी जी के विचार एवं के युवा पर नरेंद्र साहू(अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन) एवं यूथ फॉर माय भारत नितिन शर्मा नेहरू युवा केंद्र धमतरी पर चर्चा होगी।

डिजिटल साक्षरता के तहत रोजाना कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिसमें जनसंवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक होंगे। शिविर के लिए सुबह 11 बजे पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे ने हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों को मथुराडीह के लिए रवाना किया तथा शिविर के सफल संचालन की शुभकामनाएं प्रेषित की। शाम 4 बजे शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत मथुराडीह के सरपंच एवं मुख्य अतिथि श्री परमेश्वर देवांगन द्वारा ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। अध्यक्षता जोहित नेताम ग्राम प्रमुख, मनसाय मंडावी आदीवासी परिक्षेत्र, अध्यक्ष श्री रामचरण नेताम पंच, राघव नेताम, श्यामलाल नेताम, गजाधर ध्रुव पुजारी ने किया। अतिथियों ने मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक सुश्री आकांक्षा मरकाम ने सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्देश्य से अवगत करवाते हुये ग्राम सरपंच को मथुराडीह में शिविर लगाने हेतु आभार प्रकट किया। तत्पश्चात जिला संगठक सहायक प्राध्यापक निरंजन कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका एवं कार्यों का विवरण बताया। ग्राम सरपंच ने शिविरार्थियों को सफल शिविर की शुभकामनाएं प्रेषित की अध्यक्षता कर रहे जोहित नेताम ने कहा आप अपनी अच्छी बाते ग्रामवासियो को सीखायेंगे और ग्रामवासी आपको सिखायेंगे। उद्घाटन के बाद स्वयंसेवकों ने खेल कूद किया । कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा शिविर नायक-नायिका, मेस प्रभारी, चिकित्सा प्रभारी, मीडिया प्रभारी, क्रीडा प्रभारी ,परियोजना प्रभारी, सांस्कृतिक प्रभारी एवं शिविर के सफल संचालन के लिए दल चयन कर प्रभार दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक हिमांशी कदम, सहायक प्राध्यापक भीखमलाल, परमानंद भोई, संतोष साहू एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।