
धमतरी । क्षेत्र की अनगिनत सुविधाएं जो मूलभूत रूप से आज पर्यंत तक पूर्ण नहीं हो पाई है उक्त जनहित सुविधाओं को मूल बजट 2023-24 में शामिल करने एवं स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने विभागीय मंत्री एवं विभागीय सचिव को पत्र लिखि है।
जिसमें विधायक ने लोक निर्माण विभाग मंत्री मूल बजट में शामिल करने के लिए धमतरी शहर अंतर्गत अंबेडकर चौक से पर्यटन क्षेत्र गंगरेल मार्ग तक चौड़ीकरण, सिहावा चौक से नहर नाका चौक तक चौड़ीकरण, सिहावा चौक अर्जुनी मोर एवं रत्नाबांधा चौक से कॉलेज पहुंच मार्ग तक ड्रेन टू ड्रेन पक्की सड़क निर्माण, अर्जुनी थाना हेतु तेलीनसत्ती में आरक्षित नया पुलिस थाना भवन निर्माण, नगर पंचायत आमदी में बाईपास सड़क निर्माण, महानदी में जंवरगांव से दर्री के मध्य वृहतपुल सेतु निर्माण, राजनांदगांव गुंडरदेही धमतरी नगरी सिहावा बोराई राज्य मार्ग क्रमांक 23 में मुजगहन से रत्नाबांधा धमतरी चौक, सिहावा चौक से नाका चौक एवं धमतरी गंगरेल से कुकरेल मार्ग का चौड़ीकरण या मजबूती करण पुल पुलिया सहित फोरलेन मार्ग निर्माण, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास स्थित खाली जगह पर व्यवसायिक उपयोग हेतु मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग निर्माण, नगर पंचायत आमदी में विश्राम गृह निर्माण, डोडकी से बलियारा पहुंच मार्ग के बीच पुलिया निर्माण, गंगरेल से कसावही पहुंच मार्ग के बीच पुलिया निर्माण, ग्राम छाती एवं नगर पंचायत आमदी में नया पुलिस चौकी निर्माण,इसी तरह क्षेत्र में अछोटा पहुंच मार्ग 1.30 किमी, बेंद्रानवागांव पहुंच मार्ग 2.80 किमी, न्यू.जी.ए.डी कालोनी पहुंच मार्ग 1.50 किमी, सेमरा से सिवनी बाजार मार्ग 1.50 किमी, गुजरा से दर्री मार्ग 03.00 किमी, गुजरा से रीवागहन मार्ग 3.00 किमी, नहर नाका चौक से लक्ष्मी निवास चौक गोकुलपुर तक लंबाई 2.10 किमी, मुड़धोवा से भिड़ावर पहुंच मार्ग 3.00 किमी, भोथली से पीपरछेड़ी मार्ग 2.00, झिरिया से नयापारा पहुंच मार्ग 1.00 किमी, सिवनी से झुरानवागांव पहुंच मार्ग 1.00 किमी, ढीमरटिकुर से झिरिया पहुंच मार्ग 2.00 किमी, देवपुर से भाटापारा मार्ग 2.00 किमी उक्त सभी सड़क पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण मजबूतीकरण को बजट में शामिल करते हुए स्वीकृति प्रदान करने की मांग विधायक ने कि।इसी तरह विधायक रंजना साहू ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री माननीय रविंद्र चौबे जी से देमार में मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 तक सीसी रोड निर्माण, गागरा में उमाकांत घर से श्मशान घाट की ओर सीसी रोड निर्माण, मोखा में बजरंग चौक से रोशन घर की ओर सीसी रोड निर्माण, भोएना मे खोरबाहरा घर से घनश्याम विश्वकर्मा घर की ओर सीसी रोड निर्माण, बारना में ग्राम पंचायत के पीछे चौक कांक्रीटीकरण कार्य, भंवरमरा में यीशु घर से प्रकाश घर की ओर सीसी रोड निर्माण, बोड़रा डी की विभिन्न गलियों में सीसी रोड निर्माण कार्य, बिरेतरा में बाजार चौक कांक्रीटीकरण कार्य, खरेंगा तेलीनसत्ती जवंरगांव रावनगुडा बोडरा डी उक्त सभी गांव में मुक्तिधाम सेड सह प्रतीक्षालय निर्माण कार्य,किसानों को सिंचाई हेतु जंवरगांव गांव और दर्री के मध्य एनीकट निर्माण कार्य, धमतरी से नगरी जाने वाले मार्ग में महानदी मुख्य नहर में पुल निर्माण, ग्राम बिजनापुरी बोरीदखुर्द, श्यामतराई गुजरा और बंजारी में ग्राम पंचायत भवन पहुंच मार्ग में सीसी रोड एवं अहाता निर्माण कार्य,ग्राम अमेठी दरगाहन, डोड़की, बोरीदखुर्द, गागरा, जवरगांव, सेमरा बी, रीवागहन के पंचायत भवन का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य, विधायक आदर्श ग्राम कंडेल में सुभाष चौक के पास शेड निर्माण, श्री राम चौक में शेड निर्माण एवं सांस्कृतिक कला मंच निर्माण, वार्ड क्रमांक 11 में नाली निर्माण, खेल मैदान के पास हाई मास्क लाइट, वार्ड 17 एवं 18 में सीसी रोड निर्माण कार्य, सेमरा में देवरी नाला पर स्टॉपडेम, हंकारा-सेमरा में स्टॉपडेम कम रपटा का निर्माण, मडईभाठा में स्टापडेम, रीवागहन में स्टॉपडेम एवं रांवा में स्टॉपडेम निर्माण कार्य, रुद्री स्थित आवासीय/ गैर आवासीय भवनों में जल प्रदाय एवं सेनेटरी व्यवस्था का कार्य कोमल बजट में शामिल करने की मांग की इसी तरह उच्च शिक्षा मंत्री से शासकीय महाविद्यालय नगर पंचायत आमदी में कला, विज्ञान एवं कॉमर्स की पीजी की कक्षाएं संचालित करने, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भटगांव में नई ट्रेड स्टेनो हिंदी एवं डीजल मैकेनिक का कोर्स प्रारंभ करने, भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री का उन्नयन करते हुए इंजरिंग कॉलेज हेतु आगामी शिक्षण सत्र से प्रारंभ करने, कंडेल एवं नगर पंचायत आमदी में नया आईटीआई खोलने, वन विभाग मंत्री जी से वनोपज विक्रय हेतु नवीन मंडी प्रांगण श्यामतराई में मंडी खोलने, शिक्षा विभाग मंत्री जी से भवन विहीन स्कूल जिसमें शासकीय हाई स्कूल पोटियाडीह, शासकीय हाई स्कूल कसावही, शासकीय हाई स्कूल मोंगरागहन, शासकीय हाई स्कूल देवरी, हायर सेकेंडरी स्कूल बिरेतरा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोकुलपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रुद्री, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल संबलपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भोथली, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मुजगहन, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बागतराई और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बारना में हायर सेकेंडरी भवन निर्माण, किसानों कि सुविधा उपलब्ध हेतु नगर पंचायत आमदी, दोनर एवं मोंगरागहन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर की शाखा खोलने,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री से गोकुल नगर निर्माण को मुल बजट में शामिल कर स्वीकृति प्रदान करने, मुख्यमंत्री महोदय जी से अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी को पूर्णकालीन नियमितीकरण करने, स्वास्थ्य विभाग मंत्री माननीय सिंहदेव जी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इतवारी बाजार धमतरी स्थित सिविल अस्पताल हेतु नया भवन निर्माण करने एवं ग्राम रांवा में उप स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मुल बजट 2023-24 में शामिल करते हुए स्वीकृति प्रदान करने की मांग विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने की है।