कोरोना महामारी: मृतक परिवार को मुआवजा दें राज्य सरकार – अनिता ध्रुव

280

नगरी| विश्वव्यापी जानलेवा कोरोना महामारी का अन्त कब होगा यह किसी को पता नहीं है|लेकिन जिस परिवार में घर के मुखिया या कमाऊ सदस्य की मृत्यु कोरोना से हुई है| इनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है | राज्य सरकार इस बात को गंभीरता से लेकर पीड़ित परिवार को मुआवजा या प्राकृतिक आपदा राशि प्रदान करें। भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव ने बताया कि धमतरी जिले में अब तक कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग चार हजार से भी अधिक है । विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला में लगभग साठ लोग  कोरोना महामारी का शिकार हो चुके है तथा हर एक दिन में एक या दो लोगों की मौत हो रही है लेकिन आज तक मृतक परिवार को राज्य सरकार की ओर से कोई भी सहयोग राशि प्रदान नही कि गई है| जिला पंचायत सदस्य ने जिले के मृतक परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना। उनका दुख-दर्द बांटते हुए पीड़ित परिवार की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार से मुआवजा व सहानुभूति राशि प्रदान की मांग की है | इस सम्बन्ध में नायब तहसीलदार कुकरेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अजय यादव अध्यक्ष जन आन्दोलन संघर्ष समिति उप तहसील कुकरेल, तीरथ बाई दीवान, पदमाबाई कंवर पंच, श्यामलाल ध्रुव, सगराम ध्रुव, रामाधीन ध्रुव उपस्थित रहे।