T20 ड्यूस बॉल टूर्नामेंट का आगाज स्वर्गीय सतीश चंद त्रिपाठी की स्मृति में

422

स्वर्गीय सतीश चंद त्रिपाठी स्मृति T20 ड्यूस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा पीजी कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड में  सुबह 9:00 बजे प्रारंभ हुआ

धमतरी | कार्यक्रम का प्रारंभ स्वर्गीय सतीश चंद्र त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ टूर्नामेंट के संरक्षक दीपक लखोटिया ने इस अवसर पर कहा कि एक सपना जो पहले देखा गया और खेला जाता रहा है वह मिशन मैदान में था और आज स्टेडियम में है निश्चित रूप से जो इस के प्रेरणा स्रोत रहे उनको मैं नमन करता हूं अपने प्रिय मित्र सतीश चंद्र त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं उन्होंने जो बीज बोया था वह वृक्ष का रूप ले रहा है उस वृक्ष के नीचे हम सब इकट्ठे हुए हैं और उसका लाभ ले रहे हैं इस ग्राउंड को तैयार करने में धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने तन मन धन तीनों लगा दिया है |
टूर्नामेंट के संरक्षक अमर चंद जैन ने कहा सतीश त्रिपाठी जी थीटे सर के के थाठं को मैं बचपन से देखते आया हूं उनके बिना शहर में कोई खेल का आयोजन पूर्ण होते ही नहीं देखा यह पहला अवसर है जिसमें त्रिपाठी भैया नहीं है मुझे इस बात का बेहद अफसोस है उनके प्रयास से खेल को काफी बढ़ावा मिला है बैडमिंटन का इंडोर ग्राउंड में भी सतीश सर और थीटे सर का योगदान रहा है उन्होंने एक उल्लेखनीय बात कहीं और सतीश भैया के खेल के प्रति बलिदान को याद किया उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट बॉयज स्कूल ग्राउंड में उनकी एक आवासीय जमीन थी जब नगर पालिका में प्रस्ताव पास हुआ कि उनकी जमीन ग्राउंड बनाने के लिए बीच में आ रही है तो उसे उन्होंने सहर्ष दे दिया और कहा कि उसके बदले मुझे कहीं भी दूसरा प्लांट दे दिया जाए जो ग्राउंड आज परेड ग्राउंड के नाम से जाना जाता है वह भी सतीश भैया की देन है अगर शहर में सब तरफ जो ग्राउंड दिख रहा है वह सतीश भैया की ही देन है|
चंद्रशेखर चौबे पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज ने कहा की सन 2003 में आवंटित जमीन का कार्य 2017 में तत्कालीन कलेक्टर प्रसन्ना जी के कार्यकाल में हुआ इसके पालन पोषण हेतु धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने प्रस्ताव रखा कि हमें ग्राउंड चाहिए कलेक्टर साहब और हमने मिलकर इस प्रस्ताव को उन्हें सौंपा और आज इस स्वरूप में मैदान को देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है यह ग्राउंड ना केवल धमतरी नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है अंत में संघ के कोषाध्यक्ष राकेश दीवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर चौबे पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज धमतरी अध्यक्षता अखिलेश खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि ए आर थीटे यशवंत चंद्राकर जितेंद्र सिंह खालसा वायलेंस चरण यदुवेंद्र दिलावर रोकड़िया देवव्रत मनोज सोनी सतराम मसानी श्रीमती किरण त्रिपाठी पत्नी स्वर्गीय सतीश चंद्र त्रिपाठी टूर्नामेंट के संरक्षक दीपक लखोटिया एवं अमर चंद जैन थे |

आज का प्रथम मैच एमएस अकैडमी रायपुर और वेटरन क्रिकेट क्लब भिलाई द्वारा खेला गया और दूसरा मैच दोपहर 1:00 बजे के बाद कुरूद क्रिकेट क्लब कुरूद और गुरुकुल क्रिकेट अकादमी रायपुर द्वारा खेला जाएगा मैच के अंपायर जीतू साहू सभी साबिर अली रहे |


मंच संचालन श्रीमती अनीता बाबर ने किया इस अवसर पर संघ के सचिव अजय बाबर यवेंद्र यदु चंद्राकर त्रिलोक वाल्मीकि हरीश सिन्हा भरत साहू रजत खंडेलवाल राजेश रायचूरा सकुष गुप्ता विक्रांत शर्मा सहित संघ के समस्त सदस्य उपस्थित थे