निगम में रहेगा भाजपा का कब्जा या कांग्रेस का होगा सपना साकार निर्दलीयों की भूमिका रहेगी महत्वपूर्ण

506

धमतरी। (राजेश रायचुरा )नगरी निकाय में मतगणना का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है नगर पालिका निगम का परिणाम लगभग आ गया है सिर्फ अधिकारिक घोषणा होना ही बाकी है परिणामों पर नजर डालने पर अब यह लगने लगा की दोनों राजनीतिक दल निर्दलीयों पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं और निर्दलीयों को साधने की तैयारी चल रही है अब वह किस करवट बैठेगा यह तो समय पर ही पता चलेगा धमतरी नगर पालिका निगम के अभी तक परिणामों के अनुसार दोनों पार्टियों में सिर्फ एक ही सीट के अंतर पर आकर रुक गए हैं अब महापौर वही होगा जिस पर निर्दलीय मेहरबान होंगे निगम के 40 वार्डो में परिणाम आए है। इसमें कांग्रेस-18, बीजपी-17 और अन्य-5 ने जीत हासिल की है। इसकी अभी अधिकारिक घोषणा बाकी है। जानकारी के अुनसार वार्ड क्रमांक 1 हाटकेशर वार्ड से गीतांजलि महिलांगे, कांग्रेस से जीती है। वार्ड क्रमांक 2 शीतला पारा सेसूरज गहेरवाल कांग्रेस से जीती है। वार्ड क्रमांक 3 लाल बगीचा वार्ड सेबिसन निषाद बीजे

 

पी से जीत है। वार्ड क्रमांक 4 सुंदरगंज वार्ड से नरेंद्र रोहरा बीजेपी से जीते, वार्ड क्रमांक 5 सरदार पटेल वार्ड से लुकेश्वरी साहू कांग्रेस से जीती है। वार्ड क्रमांक 6 बठेना वार्ड से भाजपा की श्यामलाल नेताम जीते। वार्ड क्रमांक 7 आधुनिक वार्ड से चोवाराम वर्मा कांग्रेस से जीते है। वार्ड क्रमांक 8 नवागांव वार्ड से आवेश हाशमी कांग्रेस जीती,वार्ड क्रमांक 9 मैकेश्वर से प्रकाश सिन्हा बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 10 श्यामा मुखर्जी वार्ड से रश्मि त्रिवेदी बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 11 आमापारा वार्ड से विजय मोटवानी बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 12 घासीदास वार्ड से संजय डेगोर कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 13 साहलेवार पारा से हेमंत कुमार निर्दलीय जीते, वार्ड क्रमांक 14 सदर बाजार उत्तर से नीलू डागा बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 15 ब्राह्मणपारा से राजेश पांडे कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 16 कोष्टापारा वार्ड से राही नारायण यादव कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 17 जालमपुर वार्ड से ज्योति वाल्मीकि निर्दलीय जीते, वार्ड क्रमांक 18 विंध्यवासिनी वार्ड से कमलेश सोनकर निर्दलीय जीते, वार्ड क्रमांक 19 दानी टोला वार्ड से अज्जू देशलहरे बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 20 महात्मा गांधी वार्ड से ईश्वरलाल सोनकर बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 21 महिमासागर वार्ड से दीपक सोनकर जीते, वार्ड क्रमांक 22 रामपुर वार्ड से धनीराम सोनकर बीजेपी जीते। वार्ड क्रमांक 23 गोकुलपुर वार्ड से सविता कवर कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 24 सदर दक्षिण वार्ड से केंद्र कुमार पेंदरिया कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 25 बांसपारा वार्ड से मिथलेश सिन्हा बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 26 मराठापारा वार्ड से नीलू पवार कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 27 पोस्ट ऑफिस वार्ड से राजेश ठाकुर कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 28 बनियापारा वर्ल्ड से ममता शर्मा कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 29 मोटर स्टैंड वार्ड से प्राची सोनी बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 30 रिसाई पारा पूर्व से रूपेश राजपूत निर्दलीय जीते, वार्ड क्रमांक 31 रामसागर पारा से श्यामा साहू निर्दलीय जीते, वार्ड क्रमांक 32 नयापारा वार्ड से पूर्णिमा गजानंद रजक कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 33 टिकरापारा वार्ड से अनुराग मसीह कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 34 डॉ.आंबेडकर वार्ड से राजेंद्र शर्मा बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 35 सोरिद वार्ड से रितेश नेताम बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 36 जोधापुर बोर्ड से दीपक गजेंद्र बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 37 स्वामी विवेकानंद से सुशीला तिवारी बीजेपी जीती, वार्ड क्रमांक 38 डाकबंगला वार्ड से सोमेश मेश्राम कांग्रेस जीती, वार्ड क्रमांक 39 ईसाईपारा पश्चिम से सरिता आसाई बीजेपी जीती,वार्ड क्रमांक 40 सुभाष नगर से विजय देवांगन कांग्रेस जीती है।