JEE, NEET की परीक्षा को स्थगित करने कांग्रेस ने बोला हल्ला 

558

गाँधी प्रतिमा के सामने किया धरना प्रदर्शन

धमतरी | केंद्र की मोदी सरकार कोरोना काल में देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है | ऐसे समय मे पूरा देश कोरोना से कराह रहा है और सरकार छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर JEE & NEET की परीक्षा आयोजित करने जा रही है|  इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की|  सक्षम अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद को  ज्ञापन सौपा |

कांग्रेस ने कहा कि छात्र-छात्राओ और अभिभावकों  की मांग  है कि कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने वाले JEE & NEET की परीक्षाओं को वर्तमान में स्थगित कर दिया जाना चाहिए। लेकिन मोदी सरकार छात्रो के भविष्य  को लेकर गंभीर नहीं है | देश में JEE की परीक्षा लगभग 232 शहरो के 607 केन्द्रों पर करीब 8.58 लाख छात्र/छात्राएं तथा NEET के लिए 3843 केन्द्रों में 15.97 लाख छात्र/छात्राओं ने पंजीयन कराया है | कोरोना के कारण देश में परिवहन व्यवस्था चरमरायी हुई है, जिससे छात्र-छात्राओं को ट्रेन व बस सेवाओं के परिचालन नहीं होने के कारण परीक्षा केन्द्र तक पहुचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | बाढ़ व कोरोना के संक्रमण से छात्र, छात्राओं अभिभावकों  को परीक्षा केन्द्र तक आवागमन सहित ठहरने खाने पीने की अव्यवस्था से जुझना पड़ेगा। इस विषम परिस्थिति में परीक्षा से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

वर्तमान  में कोरोना के संक्रमण का ज्यादा खतरा  है ।संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी छात्र, छात्राओं के साथ खड़ी है |  कांग्रेस ने  JEE और  NEET की परीक्षा  को स्थगित  करने  की मांग को  लेकर  सक्षम अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को  ज्ञापन सौपा |  इस अवसर पर  कांग्रेस जिला अध्यक्ष  शरद लोहाना , पूर्व  जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी , महापौर  विजय देवांगन, निखलेश देवान , आलोक जाधव , आनंद पवार , केंद्र पेंदरिया, राजेश पाण्डेय , कृष्ण  कुमार मरकाम ,राजा  देवांगन   समेत बड़ी  संख्या में  कांग्रेसी उपस्थित  थे |