asp ने छात्राओं को दी केरियर संबंधी सलाह

590

धमतरी | कोरोना संक्रमण की वजह से विद्यार्थियों के सामने पढ़ाई को लेकर असमंजस बना हुआ है। ऑनलाइन पढ़ाई में टीचर्स के परिश्रम के बाद भी छात्रों  की  पढ़ाई रुचिकर नहीं हो पा रही है। कहीं एंड्रॉयड फ़ोन और सही नेटवर्क का अभाव इन दिक्कतों को बढ़ा रहा है।  छात्र अपने करियर और भविष्य के लिए बेहद परेशान और चिंतित हो रहे हैं।  शिवसिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयसे बारहवीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास हुईं  नम्रता पटेल, साक्षी देवांगनऔर योगेश्वरी यादव भी अपने करियर को लेकर कन्फ्यूज़ हो रहीं थीं।उन्होंने अपनी चिंता सार्थक स्कूल धमतरी की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी के समक्ष जाहिर किया। छात्राओं से उनकी रुचि की पूरी जानकारी लेने के पश्चात  जिले की एडिशनल  एसपी  मनीषा ठाकुर से मुलाकात की गई।

श्रीमती ठाकुर ने छात्राओं को बताया कि सरकारी नौकरी के अलावा करियर के हज़ारों नए ऑप्शंस हैं, जहाँ बेहतर भविष्य की संभावनाएँ हैं। उन्होंने पुलिस के लिए आरक्षक से लेकर इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) की कैटेगरी तक के लिए प्रवेश परीक्षाओं एवं फिज़िकल फिटनेस की तैयारियों के विषय में सकारात्मक  जानकारी दी | जनरल नॉलेज को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि करेंट पर पकड़, करियर की सफलता में काफी सहायक होंगे। सब इंस्पेक्टर सत्यकला रामटेके ने भी करियर संबधी विभिन्न जानकारी देकर मोटिवेट किया। इसके बाद डॉ. दोशी के निवेदन पर एएसपी श्रीमती ठाकुर ने युवा पीढ़ी के लिए करियर काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की बात  कही