
धमतरी | सावन सोमवार को नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष कांग्रेस नेता हरमीत सिंह होरा कावर यात्रा में शामिल हुए पैदल कावरियो के साथ चले उनके साथ गोलू शर्मा, विक्रांत शर्मा, अंकित गोयल ,राहुल बख्तानी उपस्थित थे बोल बम कावरिया संघ के मुकेश सुखवानी, गोपाल वाधवानी भी उपस्थित थे |